डीएनए हिंदीः कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई Grand i10 Nios हैचबैक कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके कुछ जरूरी फीचर्स की जानकारी भी साझा करते हुए इसके बुकिंग की भी शुरुआत कर दी है. ग्राहक इस कार को 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. वहीं इसके कीमत की घोषणा 13 जनवरी से होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में की जा सकती है.
नए Grand i10 Nios को कई नए फीचर्स, एनहैंस्ड सेफ्टी पैकेज और नए एक्सटीरियर कलर के साथ पेश किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें डिजाइन के लिहाज से भी बदलाव किए गए हैं जिसमें नए लुक वाला ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और फ्रंट में दिया गए LED DRL शामिल हैं. इसमें नया 15 इंच का अलॉय व्हील दिया जाएगा और इसके साथ ही टेलगेट को भी नए टेललाइट यूनिट के साथ ट्वीक किया गया है.
Grand i10 Nios 2023 का इंजन
यह कार 6 नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें नया स्पार्क ग्रीन कलर शामिल है. वहीं अगर कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगा. यह इनजन 83ps की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. हुंडई इस कार का CNG ऑफर भी पेश करेगी जिसमें सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. सीएनजी वर्जन में 69ps की पावर और 95.2Nm का टॉर्क मिलेगा.
Grand i10 Nios 2023 के फीचर्स
नए Grand i10 Nios के इंटीरियर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया जाएगा जिसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट, 8 इंच का टचसक्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कुछ नए फीचर्स दिए जाएंगे जो ड्राइवर्स को स्ट्रेस फ्री एक्सपीरियंस देने में मदद करेंगे. हुंडई ने इसके सेफ्टी फीचर्स को भी बेहतर बनाया है और इसमें 4 एयरबैग को स्टैडर्ड के तौर पर पेश किया जा रहा है, वहीं 6 एयरबैग ऑप्शनल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Auto Expo में लॉन्च होगी नई Hyundai Grand i10 Nios कार, जानें इसकी खासियत