डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) ही परिवहन का भविष्य मानी जा रही है. यही कारण है कि वैश्विक स्तर पर लगातार इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं अब सरकारें समझ रही हैं कि  ईवी का प्रयोग उनके लिए अधिक आसान होगा. नतीजा ये है कि अब इस देश में सैनिकों के लिए ईवी कारों की चर्चा शुरू हो गई है और यह वाकया अमेरिका में हुआ है जहां कि  बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स (General Motors) की डिफेंस ब्रांच को अमेरिकी सेना (United States Army) द्वारा डेमो के रूप में उपयोग के लिए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन की पेशकश करने के लिए चुना गया है. 

जानकारी के मुताबिक दरअसल, अमेरिकी सेना इस डेमो के जरिए देखना चाहती है कि GM का इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य के सैन्य उपयोग के लिए एक बेहतर विकल्प है या नहीं. आपको बता दें कि GMC के पास इस समय Hummer EV है जो एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है. ताकत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार 1,000 हॉर्सपावर जनरेट करने में सक्षम है और कंपनी के दावे अनुसार, सिंगल चार्ज में करीब 483 km से अधिक की रेंज दे सकती है. इसमें बेहद फास्ट चार्जिंग के फीचर्स भी है जो कि इसे एक बेहद पावरफुल कार बनाते हैं.

iPad से लेकर स्मार्टवॉच तक... Amazon की इस सेल में गैजेट्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट 

Hummer EV in Army: Now Army will also use Electric Car Army ride Hummer EV

कंपनी ने दी है जानकारी

एक रिपोर्ट के अनुसार GM ने घोषणा की है कि US Army कंपनी की ओर से एक फुली इलेक्ट्रिक वाहन का डेमो चाहती है जिसके जरिए यह सुनिश्चित किया जा सके कि कंपनी के वाहन भविष्य में सेना के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन साबित होगा या नहीं. यूं तो यहां वाहन के नाम की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह निश्चित तौर पर Hummer EV हो सकती है जो कि कंपनी की सबसे मजबूत और पावरफुल गाड़ी मानी जाती है. 

50 MP के कैमरे और ड्युअल स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन 

पावर फुल है Hummer EV

गौरतलब है कि इस समय हमर ईवी बाजार में सबसे पावरफुल फुली इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में से एक है. Hummer EV 1000 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 300 मील की दूरी तय कर सकती है. कंपनी का दावा है कि इसके DC फास्ट चार्जिंग का उपयोग करके इस पिकअप ट्रक को 12 मिनट में करीब 160 km की दूरी तय करने लायक चार्ज किया जा सकता है. ऐसे में यदि हमर पास होती है तो सैन्य स्तर पर भी भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला दिखेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Hummer EV in Army: Now Army will also use Electric Car Army ride Hummer EV
Short Title
अब सेना भी करेगी Electric Car का इस्तेमाल, इस देश की आर्मी करेगी हमर ईवी की सवार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hummer EV in Army: Now Army will also use Electric Car Army ride Hummer EV
Date updated
Date published
Home Title

अब सेना भी करेगी Electric Car का इस्तेमाल, इस देश के जवान चलाएंगे Hummer EV