डीएनए हिंदी: आज के वक्त में लोग अपना सारा डाटा मोबाइल में सेव कर के रखते हैं. कई बार लोगों की निजी फोटोज और वीडियोज भी फोन में ही होती हैं. अब ऐसे में कई बार हम सुनते हैं कि किसी का एमएमएस लीक हो गया, या किसी की प्राइवेट फोटोज लीक हो जाती है लेकिन आखिर यह होता कैसे हैं यह एक पहेली है. ऐसे में आज हम आपको इससे जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं. 

फोन में कई तरह की सिक्योरिटी होने के बावजूद कई बार सीक्रेट चीजें लीक हो जाती हैं. कभी कभी जब हम अपने से क्लोज लोगों को कुछ भेजते हैं तो यदि वे भी किसी और को वहीं चीज फॉरवर्ड कर देते हैं तो आसानी से  फोटोज और वीडियोज लीक हो जाते हैं. इसके अलावा यदि  आपके फोन का एक्सेस किसी और शख्स को मिल गया हो तो फिर वह शख्स आसानी से आपका फोन यूज किए बिना आपकी निजी चीजों को लीक कर सकता है. 

Honda Beet CBR के साइलेंसर से निकला धमाकेदार म्यूजिक, वीडियो में देखिए बाइक का ये जबरदस्त कारनामा

वायरस वाली खतरनाक ऐप्स

बता दें कि कुछ ऐसी ऐप्लिकेशंस हैं जो मलिशियस होते हैं और उनके जरिए फोन में वायरल प्रवेश करता है और फिर सारी निजी जानकारी लेट हो जाती हैं और लोग कुछ नहीं कर पाते हैं. यही कारण है कि मलीशियस ऐप्स को  गूगल प्ले स्टोर से लगातार हटाया जाता रहा है लेकिन कुछ लोग ज्यादा फीचर्स के लालच में गलत सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करते हैं और फिर उनका डाटा बर्बादी की ओर चला जाता है. 

बेच सकते हैं आपको डाटा

वायरस वाली ऐप्स को यदि आपके स्टोरेज फोटो वीडियो का एक्सेस मिल गया तो आपका डाटा पूरी तरह असुरक्षित ही हो जाएगा. इसलिए कभी भी अपने फोन में अनवॉन्टेड फाइल्स य़ा ऐप्स को डाउनलोड नहीं ही करना चाहिए. ये वायरस फैलाने में सबसे आगे होती हैं. खास बात यह है कि कभी कभी इन वायरस को कंट्रोल करने वाले लोग फोटोज वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स लीक करके बेच देते हैं. 

बता दें कि सोशल इंजीनियरिंग के जरिए भी लोगों का डाटा लीक होता है. लोग जब क्लाउड स्टोरेज में डाटा सेव रखते हैं तो लोग पासवर्ड और यूजर आईडी को चुराते हैं और फिर उसके जरिए आसानी से पूरा क्लाउड डाटा एक्सेस कर उसे लीकल कर देते हैं. इसके अलावा हैकर्स स्पाईवेयर का भी डाटा लीक के लिए इस्तेमाल करते हैं.

इस कार को खरीदने के लिए टूटी इतनी भीड़, कंपनी 2 लाख रुपये का लालच देकर बुकिंग कैंसिल करा रही कंपनी

कैसे रहें डाटा चोरी से सावधान

अब सवाल यह है कि इससे कैसे बचा जाए तो आपको कुछा बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • प्ले स्टोर के बाहर से कोई ऐप्स नहीं डाउनलोड करनी चाहिए.
  • किसी भी ऐप को परमिशन देने से पहले उसकी वैधता जांचनी चाहिए.
  • लोगों को अपने क्लाउड स्टोरेज के अकाउंट को अधिक सिक्योर रखना चाहिए.
  • लोगों को किसी भी लिंक पर बेवजह या किसी लालच में क्लिक नहीं करना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how photo video leak from smartphone beware spyware malware virus security issue
Short Title
सावधान! इन गलतियों से लीक हो सकती हैं आपको फोटो और वीडियो, सिक्योरिटी के लिए रखे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
how photo video leak from smartphone beware spyware malware virus security issue
Date updated
Date published
Home Title

सावधान! इन गलतियों से लीक हो सकती हैं आपकी फोटो और वीडियो, सिक्योरिटी के लिए रखें इन बातों का ध्यान