डीएनए हिंदी: आज के वक्त में लोग अपने घरों से लेकर दफ्तरों तक में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाते हैं. इसके जरिए लोग अहम चीजों पर 24 घंटे नजर रख सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आपका पुराना फोन ही सीसीटीवी कैमरे में बदल सकता है. नए फोन खरीदने के बाद लोगों पुराने फोन को रख देते हैं लेकिन इस फोन का आप सीसीटीवी के कैमरे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह काम कैसे होगा, चलिए आज आपको बताते हैं. 

दरअसल, पुराने फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके उसे CCTV बनाया जा सकता है. अगर आपके पास भी पुराना फोन है तो आपको सबसे पहले एक सुपरफास्ट इंटरनेट की जरूरत होगी. इसके अलावा चार्जिंग केबल का होना ज़रूरी है ताकि फोन ऑफ न हो. इसके जरिए आप 24 घंटे अपने घर पर नजर रख सकेंगे. 

बंपर ऑफर: FREE में घर लाएं Ola S1 Pro स्कूटर और खरीदने पर पाएं 14 हजार की छूट

  • इसके लिए सबसे पहले मोबाइल को सीसीटीवी की तरह यूज करने के लिए IP Webcam app इंस्टॉल कर लें.
  • IP Webcam को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके किसी पुराने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर लें.
  • ऐप ओपन करने पर सबसे नीचे Start Server के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब यह कुछ परमिशन मांगेगा, उसे Allow कर दें.
  • अब आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा. स्क्रीन में नीचे की तरफ एक आईपी एड्रेस (IP Address) आपको दिखेगा. उसे नोट कर लें.
  • अब अपने मोबाइल के ब्राउज़र या फिर लैपटॉप के ब्राउजर में लिंक एड्रेस बार में IP टाइप कर एंटर करें.
  • इसके साथ ही IP Webcam वेबसाइट ओपन हो जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
how old smartphone make cctv camera home security follow these steps
Short Title
पुराने फोन को बनाएं घर का सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी की चिंता की होगी खत्म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
how old smartphone make cctv camera home security follow these steps
Date updated
Date published
Home Title

पुराने फोन को बनाएं घर का सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी की चिंता होगी खत्म