डीएनए हिंदी: आर्टफिशिल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट ChatGPT इन दिनों चर्चा में है. इसके बारे में जा रहा है कि ChatGPT इतने काम कर सकता है कि ये हजारों लोगों की नौकरियां खा जाएगा. इस बीच हम कुछ ऐसे तरीके लाए हैं जिनकी मदद से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. साल 2023 और आगे आने वाले साल आर्टफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होने वाले हैं ऐसे में ChatGPT का इस्तेमाल करके कमा पाना एक बेहतर मौका हो सकता है. यह चैटबॉट इस तरह से काम करता है कि आप इसकी मदद से कई सारे काम चुटकियों में कर सकते हैं.
ChatGPT की बात करें तो इसके लॉन्च के पांच दिन में ही 10 लाख से ज्यादा यूजर्स हो गए थे. लोग इससे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. कई मामलों में यह बेहद शानदार जवाब दे रहा है तो कुछ मामलों में इसकी सीमाएं भी हैं. ऐसा ही एक सवाल पूछा गया कि "साल 2023 में ChatGPT का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं?"
यह भी पढ़ें- ChatGPT से शख्स ने लिखवाई शशि थरूर स्टाइल लीव एप्लिकेशन, सांसद ने दिया मजेदार रिएक्शन
इसके जवाब में ChatGPT ने कुल सात तरीके सुझाए हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
1. ChatGPT मॉडल का इस्तेमाल करके चैटबॉट ऐप्लिकेशन बनाएं और उन्हें बेचकर या उनका लाइसेंस देकर पैसे कमाएं. इन चैटबॉट का इस्तेमाल ग्राहक सेवा, वर्चुअल असिस्टेंट या अन्य कामों में किया जा सकता है.
2. ChatGPT मॉडल को लोगों के प्रोजेक्ट या प्रोडक्ट के साथ इंटिग्रेट करने में मदद करे पैसे कमाए जा सकते हैं.
3. कुछ खास टास्क या इंडस्ट्री के लिए ChatGPT मॉडल की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग डेटा बेचकर भी कमाई की जा सकती है.
4. ChatGPT की मदद से सोशल मीडिया, ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कॉन्टेंट बनाकर और उन्हें मोनेटाइज करके विज्ञापनों से अच्छी कमाई की जा सकती है.
5. ChatGPT की मदद से ऑटोमेटेड ट्रेडिंग या निवेश की रणनीति बनाकर या कंसल्टेंसी सेवाएं देकर कमाई की जा सकती है.
6. सब्सक्रिप्शन बेस्ड सेवाएं बनाकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें लोग पैसे देकर कई सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.
7. लैंग्वेज मॉडल-एज-ए-सर्विस (LMaaS) देकर जिसमें कारोबारी ChatGPT मॉडल का इस्तेमाल करते हैं और ट्रांसलेशन, समराइजेशन जैसे कई काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- Chat GPT क्या है? आपके कहने पर लिख डालेगा चिट्ठी, समझिए पूरा गेम
हालांकि, ये सारे काम ऐसे हैं जिनमें ChatGPT के अलावा आप को भी खूब मेहनत करनी होगी. साथ ही, आपको स्मार्ट तरीके से प्लान करना होगा ताकि आप यूनीक प्रोडक्ट या सेवाएं बना सकें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ChatGPT से इस साल खूब कमाई करने का है मौका, यहां समझ लीजिए स्मार्ट तरीका