डीएनए हिंदी: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक कम्युनिटी फीचर (New Community Feature) की घोषणा की है. ऑल-न्यू फीचर यूजर्स को कम्युनिटी बनाने के लिए 50 व्हाट्सएप ग्रुप को एक साथ एड करने की परमीशन देता है. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, नेबरहुड, स्कूल में माता-पिता और वर्कप्लेस जैसे कम्युनिटी अब एक छतरी के नीचे कई समूहों को एक साथ जोड़ सकते हैं और ग्रुप कंवर्जेशन आयोजित कर सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि व्हाट्सएप पर कंयूनिटी कैसे बना सकते हैं.
इस तरह से क्रिएट कर सकते हैं कंयूनिटी ग्रुप
स्टेप 1- अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें.
स्टेप 2- न्यू चैट पर टैप करें और फिर न्यू कम्युनिटी चुनें.
स्टेप 3- अब Get Started पर टैप करें.
स्टेप 4- समुदाय का नाम, डिटेल और प्रोफोइल फोटो डाले. ध्यान दें कि कम्युनिटी के नाम की निमिट 24 कैरेक्टर्स हैं.
स्टेप 5- आप कैमरा आइकन पर टैप करके एक विवरण और एक समुदाय आइकन भी जोड़ सकते हैं.
स्टेप 6- अब, मौजूदा ग्रुप्स को जोड़ने या एक नया ग्रुप बनाने के लिए अगला टैप करें.
स्टेप 7- अपने कम्युनिटी में ग्रुप जोड़ना समाप्त करने के बाद, बनाएं पर टैप करें
Bank strike on November 19: बैंकिंग और एटीएम सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित
कुछ चीजें हैं जो व्हाट्सएप पर कम्युनिटी फीचर के बारे में ध्यान देने वाली हैं:
- आप अनाउंमेंट ग्रुप के अतिरिक्त 50 समूह तक जोड़ सकते हैं.
- आप कम्युनिटी अनाउंमेंट ग्रुप में अधिकतम 5,000 सदस्य जोड़ सकते हैं.
- किसी भी मेंबर के सदस्य के शामिल होने के लिए समूह खुले हैं.
- आपके कम्युनिटी के लिए एक कंयूनिटी अनाउंमेंट ग्रुप ऑटोमैटिकली रूप से बनाया जाएगा.
- यह एक ऐसा स्थान है जहां कम्युनिटी एडमिन अनाउंसमेंट ग्रुप में कम्युनिटी के सभी सदस्यों को संदेश भेज सकते हैं.
ये चार प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर दे रहे हैं 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
इस बीच इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स रोल आउट किए हैं. इनमें इन-चैट पोल बनाने की क्षमता, 32-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग और 1024 उपयोगकर्ताओं तक के समूह शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक इमोजी रिएक्शन, बड़ी फाइल शेयरिंग और एडमिन डिलीट कंट्रोल की तरह ही ये फीचर किसी भी ग्रुप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं और कम्युनिटीज के लिए भी मददगार होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन आसान तरीकों से व्हाट्सएप पर बना सकते हैं कम्युनिटी, पढ़ें पूरी डिटेल