डीएनए हिंदीः आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसके बिना आपके कई काम रुक सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेश अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया यह 12 डिजिट का इंडिविजुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर न सिर्फ किसी व्यक्ति की पहचान कराने में मदद करता है बल्कि कई ऑनलाइन सर्विस भी मुहैया करवाता है. इससे आप बैंकिंग सर्विस से लेकर सरकारी योजनाओं तक सभी का लाभ ले सकते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आप बिना
किसी भी एटीएम या बैंक ब्रांच में जाए बिना इस 12 अंकों के आधार नंबर से अपने किसी भी बैंक खाते की राशि जान सकते हैं.
UIDAI के अनुसार लोगों को अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी है. अब इसमें दिलचस्प बात यह है कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही इस सर्विस को एक्सेस किया जा सकता है. ऐसे में यह उन वरिष्ठ नागरिकों और डिसेबल लोगों के लिए आसान हो जाता है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है. वे बिना बैंक शाखा में जाए अपने बैंक डिटेल्स की जांच कर सकते हैं और अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप आधार का इस्तेमाल कर कैसे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऐसे चेक करें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें.
- इसके बाद अपने आधार कार्ड पर मौजूद 12 अंकों को दर्ज करें.
- आपको अपने आधार नंबर को दोबारा एंटर कर उसे वेरिफाई करना होगा.
- इसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपको एक फ्लैश SMS भेजेगा जिसमें आपका बैंक बैलेंस दिखाई देगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब AADHAAR कार्ड बताएगा आपके बैंक अकाउंट में हैं कितने पैसे, जानने के लिए करना होगा बस ये छोटा सा काम