डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. चारपहिया के अलावा टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट भी तेजी से बड़ा हो रहा है. वहीं हैदराबाद के मोटर शो के दौरान आज Hop Electric ने भारतीय मार्केट के लिए अपनी इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि यह मोटर शो तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित किया गया है और यहां कई तरह के वाहन लॉन्च हुए हैं लेकिन HOP OXO बाइक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.
इस बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक इंडस्ट्री में गेम चेंजर साबित हो सकती है. इस बाइक का काफी हाइटेक लुक देने के प्रयास किए गए है जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक बाइक्स से अलग बनाते हैं. बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्रेंडी हेडलाइट, सिंगल सीट और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स का फीचर दिया गया है.
यूपी में रहते हैं और बनवाना चाहते हैं DL? ऐसे घर बैठे कर सकते हैं काम
4 घंटे मे 80 परसेंट की चार्जिंग
बाइक के लोअर सेक्शन की बात करें तो यहां मोटर सेक्शन को प्लास्टिक काउल से कवर किया गया है. यह मोटर काफी ज्यादा पावर जेनेरेट करती है. पावर को लेकर Hop Electric ने बताया है कि HOP OXO में 3.75 Kwh की पावर वाला हाई-परफॉर्मेंस लिथियम बैटरी पैक लगाया गया है, जो कि 850W के स्मार्ट चार्जर के साथ आता है. बाइक को 4 घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
HOP OXO की कितनी है रेंज
कंपनी ने बताया है कि इसमें 72 V की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो कि 5.2Kw का पावर और 185 Nm से 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. यह 95 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड अचीव कर सकता है. वहीं रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 135 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
लोन पर कार लेने वालों के लिए बुरी खबर, अब हर महीने देनी पड़ सकती है ज्यादा EMI, जानें क्या है कारण
HOP OXO EV की क्या है कीमत
अब सबसे अहम बात कीमत की करें तो इस बाइक की रेंज के दावे के लिहाज से इसकी कीमत काफी आकर्षक लग रही है. जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इस बाइक के टॉप वेरिंएंट की कीमत 1.80 लाख रुपये तय की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लॉन्च हुई जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली किफायती इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए इसकी कीमत और रेंज