डीएनए हिंदीः जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द ही भारत में अपने नए बाइक को लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस बाइक को 100cc कम्यूटर सेगमेंट में लॉन्च करेगी जिसकी सीधी टक्कर हीरो स्पेलंडर (Hero Splendor) से होगी. कंपनी इस बाइक को अगले महीने 15 मार्च को मुंबई में एक इवेंट में लॉन्च करेगी.
हालांकि होंडा ने अभी तक इस बाइक के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक वीडियो के जरिए इस बात को जरूर बताना चाहा है कि नई मोटरसाइकिल में जबरदस्त माइलेज देखने को मिल सकता है. उम्मीद की रही है कि होंडा अपनी पॉपुलर बाइक शाइन रेंज के तहत नई बाइक लेकर आ सकती है. इसे Honda Shine 100 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है.
होंडा के CEO ने पहले ही की थी घोषणा
आपको बता दें कि पिछले महीने 23 जनवरी को Activa H-Smart को लॉन्च किए जाने के मौके पर होंडा कंपनी के सीईओ और एमडी अत्सुशी ओगाटा ने इस बात की पुष्टी थी कि, कंपनी जल्द ही 100 सीसी सेग्मेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा था कि, होंडा मार्च में 100cc की इंजन क्षमता वाले कम्यूटर मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी और इस बाइक की कीमत कम से कम रखी जाएगी जिससे इसकी पहुंच आम ग्राहकों तक हो सके.
इससे पता चलता है होंडा इस बाइक में जहां नए और एडवांस फीचर्स को शामिल करेगी वहीं इसकी कीमत को भी कम रखेगी. दरअसल कंपनी इस सेग्मेंट में बहुत ज्यादा संभावनाएं देख रही है. होंडा के पोर्टफोलियो पर गौर करें तो कम्यूटर सेग्मेंट में CD 110 Deluxe, SP 125 और Shine जैसे मॉडल उपलब्ध हैं. यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें सबसे ज्यादा ग्राहक हैं और यही कारण है कि हीरो मोटोकॉर्प हर महीने लाखों की सख्या में Hero Splendor की बिक्री करता है. अगर पिछले महीने की बात केरं तो हीरो ने जनवरी में केवल Splendor के 2,45,875 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं सुपर स्प्लेंडर के 15,958 यूनिट्स की बिक्री हुई.
कैसी होगी Honda की ये बाइक
होंडा मोटरसाइकिल के इस नए बाइक के डिजाइन और लुक की बात करें तो इसमें 125 सीसी होंडा शाइन की तरह डिजाइन दिया जा सकता है लेकिन इसका लुक काफी स्टाइलिश हो सकता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कुछ मॉडर्न फीचर्स भी मिल सकते हैं. इसमें स्लोपर इंजन दिया जा सकता है जो होंडा का ट्रेडमार्क डिजाइन है और इसकी कीमत हीरो स्पेलंडर के आस-पास हो सकती है. मौजूदा समय में Hero Splendor Plus के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 72,076 रुपये है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि होंडा अपने आने वाले बाइक की क्या कीमत रखती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hero Splendor की होगी छुट्टी, Honda इस तारीख को ला रही है सबसे सस्ती बाइक, जानें डिटेल