डीएनए हिंदी: कुछ दिन पहले ही HMD Global ने Nokia G11 स्मार्टफोन लांच किया था, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर होने के साथ बिका भी. अब कंपनी ने चोरी छिपे इसका अगला वैरिएंट भी लांच कर दिया है. इस वैरिएंट का नाम Nokia G11 Plus रखा है. नए और पुराने मॉडल में सिर्फ नाम का ही अंतर है, वर्ना दोनों फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सेम ही बताए जा रहे हैं. फोन का डिजाइन और फीचर्स लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. खास बात तो ये है कि Nokia G11 Plus की कीमत भी काफी कम बताई जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि Nokia G11 Plus की कीमत भारत में क्या हो सकती है.

Nokia G11 Plus Specifications

  • Nokia G11 Plus  में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. 
  • कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि कौन सा प्रोसेसर डिवाइस को पावर दे रहा है.
  • यह 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC हो सकता है. 
  • यह एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज पैक करता है जो 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

यहां 20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है Apple iPhone 12, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Nokia G11 Plus Camera

  • Nokia G11 Plus में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है.
  • इस फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस है. 
  • आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का स्नैपर है.

New Wage Code : नौकरी छोड़ने पर दो दिनों में मिल जाएगा फुल एंड फाइनल का पैसा, जानें नए नियम 

Nokia G11 Plus Battery

  • Nokia G11 Plus आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है.
  • कंपनी ने पुष्टि की है कि डिवाइस को दो साल के लिए ओएस अपग्रेड और तीन साल के लिए सुरक्षा अपडेट प्राप्त होगा. 
  • यह 4,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है. 

Income Tax Rules : एक जुलाई से बदलने वाले हैं ये तीन नियम, देखें यहां 

Nokia G11 Plus Price In India

  • Nokia G11 Plus  दो कलर ऑप्शन- चारकोल ग्रे और लेक ब्लू में आता है. 
  • कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
  • अनुमान के अनुसार इसकी कीमत लगभग 150 डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) होगी.
  • जल्द ही यह चुनिंदा क्षेत्रों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
     

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
hmd global launch nokia g11 plus smartphone 50mp camera check price specifications
Short Title
सस्ते में मिलेगा नोकिया का 50 मे​गापिक्सल का धांसू फोन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nokia G11 Plus
Date updated
Date published
Home Title

सस्ते में मिलेगा नोकिया का 50 मे​गापिक्सल का धांसू फोन, जानिये कितना है नोकिया जी11 प्लस का प्राइस