डीएनए हिंदीः होंडा मोटर्स ने हाल ही में अपने नए Activa H-Smart स्कूटर को लॉन्च किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब इसको टक्कर देने के लिए हीरो मोटोकॉर्प भी अपने नया स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम Hero Maestro Xoom है. इस स्कूटर को 30 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी का दावा है कि इसमें कई स्मार्ट फीचर्स और बेहतरीन लुक देखने को मिलेगा. 

कंपनी ने अपने Hero Maestro Xoom स्कूटर का टीजर जारी कर दिया है जिससे पता चला है कि इसमें डुअल टोन फ्रंट एप्रन, एक्स इनसिग्नया के साथ LED हेडलैंप, हैंडलबार  हैंडलबार से इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, नए डिजाइन की टेललैंप, XTec कनेक्टेड फीचर्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB फोन चार्जर, टर्न-बाई-टर्न नैविगेशन नोटिफिकेशन, ओडोमीटर, स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और ट्रिप मीटर्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

Hero Maestro Xoom  का इंजन

इस स्कूटर में 110.9cc का इंजन मिलेगा जो 8bhp की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. यह स्कूटर कंपनी की i3S टेक्नॉलजी से लैस होगा और इसमें CVT गियरबॉक्स दिया जाएगा. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट अपफॉर्क्स और रियर में ट्रेडिशनल शॉक अब्जॉर्बर दिए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे LX, VX और ZX जैसे 3 वेरिएंट में पेश करेगी जिसमें ZX वेरिएंट में डिस्क ब्रेक और फ्रंट एक्सल देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा अन्य वेरिएंट में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा.

Honda Beet CBR के साइलेंसर से निकला धमाकेदार म्यूजिक, वीडियो में देखिए बाइक का ये जबरदस्त कारनामा

Hero Maestro Xoom  की कीमत

Hero Maestro Xoom की लंबाई 1881mm, चौड़ाई 731mm और ऊंचाई 1117mm होगी. इसके साथ इसमें 1300mm का व्हीलबेस दिया जाएगा और इसमें 12 इंच के फ्रंट और रियर व्हील्ज लगे होंगे. इस स्कूटर की कीमत Maestro Edge से ज्यादा होगी. वर्तमान में  Maestro Edge के Drum वेरिएंट की कीमत 66,820 रुपये (एक्स शोरूम) और  Disc वेरिएंट की कीमत 73,498 रुपये (एक्स शोरूम) है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 


 

Url Title
Hero Maestro Xoom going to launch on 30th Jan to compete with Honda Active H Smart scooter
Short Title
लॉन्च होते ही बढ़ी Activa Smart की मुश्किलें, टक्कर देने के लिए आ रहा है Hero का
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hero Maestro Xoom
Caption

Hero Maestro Xoom

Date updated
Date published
Home Title

लॉन्च होते ही बढ़ी Activa Smart की मुश्किलें, टक्कर देने के लिए आ रहा है Hero का Maestro Xoom स्कूटर