डीएनए हिंदी: WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. ऐसे में लोग इसका दुरुपयोग करके अपराध को भी खूब अंजाम दे रहे हैं. खास बात यह है कि हैकर्स इनमें से ही एक है. ये हैकर्स आपके WhatsApp अकाउंट को हाईजैक कर सकते हैं और पर्सनल मैसेज और कॉन्टैक्ट लिस्ट तक भी पहुंच सकते हैं.
कैसे करते हैं WhatsApp पर कब्जा
दरअसल WhatsApp के इस नए अपराध को लेकर जानकारी मिली है कि इस स्कैम में हैकर्स एक अलग फोन नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं और आपकी पर्सनल डिटेल तक पहुंच प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप के वॉयस कॉल के माध्यम से वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) वेरिफिकेशन कोड भी मांगते हैं और फिर लोगों की जानकारी चुरा लेते है.
गौरतलब है कि सुरक्षा रिसर्चर्स ने एक नए घोटाले का पता लगाया है जो हैकर्स को एक साधारण फोन कॉल के माध्यम से व्हाट्सऐप यूजर्स के अकाउंट पर कंट्रोल हासिल करने में सक्षम बनाता है. हैकर्स टारगेट को कॉल करते हैं और उनसे '67' या '405' से शुरू होने वाले नंबरों पर कॉल करने को कहते हैं. एक बार कॉल करने के बाद यूजर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉग आउट हो जाते हैं क्योंकि हैकर्स सेकंड के भीतर उनके अकाउंट पर कंट्रोल हासिल कर लेते हैं.
कॉल फॉरवर्डिंग का लेते हैं सहारा
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स एक नंबर भेजते हैं जो विभिन्न दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए 'कॉल फ़ॉरवर्डिंग' के लिए सेवा अनुरोधों जैसा दिखता है, जब उनका नंबर व्यस्त होता है. कॉल भेजे जाने के बाद हैकर्स पीड़ितों के कॉल को उनके नंबर पर फॉरवर्ड कर देते हैं. इस बीच, हैकर्स व्हाट्सऐप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करते हैं और फोन कॉल के माध्यम से ओटीपी भेजने का ऑप्शन चुनते हैं और जब यूजर व्यस्त होता है, तो ओटीपी हमलावर के फोन पर भेजा जाता है.
सुरक्षा शोधकर्ता ने आगे बताया है कि इस ट्रिक का उपयोग किसी के व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक करने के लिए भी किया जा सकता है यदि किसी हैकर के पास उनके फोन तक फिजिकल पहुंच है और कॉल करने की अनुमति है तो यह काम और आसानी से हो सकता है.
Cheapest Smartphone: जल्द लॉन्च होगा Poco का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, लीक हुए कई अहम फीचर्स
बचाव के लिए रखें ये सावधानियां
WhatsApp हैकर से खुद को बचाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि आप अनजान नंबरों से कॉल का जवाब न दें या अनजान नंबरों पर कॉल न करें. यह भी सुनिश्चित करें कि नंबर स्पैम नहीं हैं. सबसे बढ़कर, सुनिश्चित करें कि आप अपने फोन को ऐसे स्थान पर न रखें जहां दूसरे उठा सकें और अपने फोन को हमेशा लॉक रखें क्योंकि आसानी से फोन का एक्सेस मिलना ही हैकिंग की एक अहम वजह होती है.
Tech Tips: फोन के नेटवर्क मे आती है दिक्कत तो तुरंत अपनाएं ये टिप्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WhatsApp अकाउंट्स पर है हैकर्स की शातिर नजर, लीक हो सकती हैं निजी डिटेल्स