डीएनए हिंदी: उत्तर भारत (North India) में ठंड का मौसम शुरू हो गया है. इसके चलते लोग गर्म पानी का उपयोग ज्यादा करते हैं और इसके लिए इलेक्ट्रिक गीजर का लोग खूब उपयोग करते हैं. इलेक्ट्रिक गीजर (Electric Gyeser) खरीदने से लेकर उसके उपयोग तक में आम आदमी को बुरी आर्थिक चपत लगती है लेकिन आज हम आपके एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप मात्र अपने घर के नल में लगा लें और आपको गर्म पानी मिलने लगेगा. इन डिवाइसेज को इस्टेंट टैप वॉटर हीटर कहते हैं जो कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध होते हैं.
दरअसल, एक खास बात यह है कि आपको इस डिवाइस के लिए अलग से किसी टैंक लगाने की जरूरत नहीं है. इस पहले से घर के किचन या बॉथरूम में मौजूद नल में फिट किया जा सकता है. इस तरह का ही एक गैजेट ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर मौजूद है जो कि आपकी गर्म पानी की समस्या का हल कर सकता है.
Amazon पर मौजूद है डिवाइस
अमेजन पर मौजूद इस डिवाइस की कीमत 1,299 रुपये है. इसको लेकर दावा किया गया है कि सेरेमिक और कॉपर मैटेरियल से बनाया गया है. आप जिस नल से गर्म पानी चाहते हैं तो उसमें इस डिवाइस को फिट कर दें. इसके बाद मात्र इस डिवाइस की मदद से आपको गर्म पानी मिलने लगेगा जिससे आपका गीजर का खर्च भी बचेगा और बिजली की खपत भी कम ही होगी.
कैसे काम करता है यह डिवाइस
अब सवाल यह उठता है कि यह डिवाइस कितनी देर में कितना पानी गर्म कर सकता है तो इसको लेकर डिवाइस बनाने वाली कंपनी ने पूरा सिस्टम भी समझा दिया है. कंपनी का दावा है कि इससे गर्म या ठंडा पानी निकाला जा सकता है. आप पानी को मिक्स नहीं कर सकते हैं. गर्म पानी के लिए मैक्सिमम फ्लो 2.4L/ मिनट है जबकि ठंडे पानी के लिए ये फ्लो 3L/ मिनट है. इसका सीधा मतलब है कि बर्तन धोने से लेकर ब्रश करने, कपड़े धोने, सब्जी धोने जैसी चीजों में इस डिवाइस इस्तेमाल कर सकते हैं.
उपचुनावों में BJP को रोकने के लिए KCR ने उतारे अपने 14 से ज्यादा मंत्री और 60 विधायक
जानकारी के अनुसार इसको नल में लगाने के बाद इसको बिजली से कनेक्ट करना होगा. जब आपको गर्म पानी की जरूरत हो तो आप इसे स्विच ऑन कर दें. कंपनी का दावा है कि कुछ ही सेकंड्स में नल से गर्म पानी आने लगता है. इसके चलते आप इंस्टेंट इसका प्रयोग कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब सर्दियों में नहीं रहेगा गीजर का झंझट! नल में यह खास डिवाइस लगाने पर आएगा गरम पानी