डीएनए हिंदी: मोबाइल गायब हो जाना, आपके आईडी पर किसी और का सिम कार्ड ले लेना और गायब मोबाइल का न मिल पाना आम लोगों की ऐसी समस्याएं हैं जिनसे हर कोई दो-चार होता ही रहता है. अब इसी समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस तरह की कई समस्याएं इस एक पोर्टल से ही हल हो जाएंगी. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को इसे लॉन्च करते हुए बताया कि इस पोर्टल का नाम संचारसाथी रखा गया है.
यह पोर्टल गायब हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, उसे ट्रैक करने, आपके नंबर से लिए गए सिमकार्ड की जानकारी पाने और IMEI नंबर की असलियत जानने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, अगर कोई शख्स आपके सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हो तो आप इसे ब्लॉक भी करवा सकते हैं. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इससे फर्जी सिमकार्ड और फर्जी आईडी के सहारे होने वाली धोखाधड़ी को राका जा सकता है.
यह भी पढ़ें- क्या है भारत सरकार का मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम CEIR, जिसके जरिए चोरी हुआ फोन ढूंढ सकेंगे यूजर्स?
इसे लॉन्च करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर), नो योर मोबाइल कनेक्शन और एएसटीआर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड फेशियल रिकॉग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन फॉर टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन) पेश किए गए हैं. सीईआईआर चोरी/खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए है, जबकि KYM की मदद से मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड अन्य नंबरों की जानकारी मिलेगी. एएसटीआर धोखेबाज ग्राहकों की पहचान करने में मदद करेगा.
कैसे करें इसका इस्तेमाल:-
- सबसे पहले https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं.
- खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए CEIR विकल्प को चुनें.
- यहां आपको अपने मोबाइल नंबर समेत कई अन्य जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- जानकारी सही पाए जाने पर उस फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा.
- अगर फोन मिल जाता है तो आप उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गायब हो जाए फोन तो ये एक वेबसाइट करेगी पूरी मदद, आज ही समझ लें इस्तेमाल का तरीका