डीएनए हिंदीः एक अंजान शख्स ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित गूगल कार्यालय (Google Office) को बम से उड़ाने की धमकी दी है. आरोपी ने मुंबई स्थित बीकेसी कार्यालय में फोन कर गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी. हालांकि फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि बीकेसी कार्यालय में फोन आने के बाद पुलिस ने इस मामले के जांच की शुरुआत कर दी थी और पुणे स्थित गूगल के ऑफिस को भी कुछ समय तक अलर्ट पर रखकर जांच की गई. इसके साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

मुंबई पुलिस डे डिप्टी कमिश्नर (जोन V) विक्रांत देशमुख ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर स्थित कार्यालय को रविवार देर रात फोन आया कि कार्यालय परिसर में एक बम रखा गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली.

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बाद में कॉल फर्जी निकली. कॉल करने वाले का हैदराबाद से पता लगा लिया गया और उसे पकड़ लिया गया. उसने कथित तौर पर शराब के नशे में फोन किया था. पुलिस ने बताया कि कॉलर ने अपना नाम पनयम शिवानंद बताया है और उसके खिलाफ केस फाइल कर जांच की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Googles Pune Office Receives Bomb threat Call Mumbai police arrested one Held in Hyderabad
Short Title
Google ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अंजान शख्स ने फोन कर कहा- यहां लगाया ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Bomb Threat
Caption

प्रतीकात्मक फोटो

Date updated
Date published
Home Title

Google ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अंजान शख्स ने फोन कर कहा- यहां लगाया है बम