Google आज यानी की 19 मार्च को अपना किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे है. इस लॉन्च से पहले फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिसमें फोन का डिजाइन, कैमरा स्टोरेज शामिल है. हालांकि, अबी तक इसके लॉन्च का समय अभ तक सामने नहीं आया है. लेकिन हमेशा की तरह उम्मीद की जा रहे है कि इस बार भी गूगल देर शाम तक घोषणा कर सकता है. ऐसे में चलिए हम आपको इस फोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में बताते हैं.
कितनी है Google Pixel 9a की कीमत
Google Pixel 9a की कीमत अमेरिका में 128GB वैरिएंट के लिए $499 यानी लगभग 43,100 रुपये और 256GB मॉडल के लिए $599 यानी लगभग 51,800 रुपये हो सकती है. जबकि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 64,000 रुपये तक हो सकती है.
ये हैं खास फीचर्स
Pixel 9a में गूगल के अपने Tensor G4 चिपसेट होने की संभावना है, जो शायद 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा. Google एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टाइटन M2 चिप भी शामिल कर सकता है.
ये भी पढ़ें-Apple लॉन्च करने जा रहा है फोल्डेबल iPhone! इन खास फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत
डिजाइन की बात करें तो Pixel 9a में फ्लैट रियर पैनल होगा, जिसमें कैमरा बम्प नहीं होगा, जिससे यह अधिक स्लीक और मिनिमलिस्टिक लुक देगा. माना जा रहा है कि इसका फ्रेम iPhone की तरह फ्लैट होगा.
गूगल के नए फोन के डिसप्ले की बात करें तो इसमें 6.3-इंच का OLED पैनल, 1080x2424 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है.
Google के Tensor G4 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR5X रैम होने की उम्मीद है. स्टोरेज विकल्पों में 128GB और 256GB वेरिएंट शामिल हो सकते हैं.
इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है.
बैटरी की बात करें तो Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी होने की संभावना है, जो Pixel 8a की 4,500mAh बैटरी से बड़ी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Google Pixel 9a: आ गया गूगल का सबसे सस्ता फोन, आज होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत