डीएनए हिंदी: टेक जायंट कंपनी गूगल (Google) भारत में अपने बेहद कम फोन लॉन्च करती है. लंबे वक्त बाद कंपनी देश में अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 6ए (Google Pixel 6A) लॉन्च किया था. यह फोन काफी बेहतरीन रहा. लोगों ने इसे खूब पसंद किया. इसी के बाद कंपनी ने भारत में पिक्सल की 7 सीरीज (Google Pixel 7 Series) के स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए हैं. बड़ी खबर यह है कि गूगल पिक्सल 6 ए की कीमत (Google Pixel 6A Price Cut) में बड़ी कटौती हुई है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक धमाकेदार ऑफर आया है जिसके चलते आम मात्र 10,499 रुपये में यह बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

खास है फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम

Google Pixel 6A जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था. यह फोन बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. इसकी लॉन्चिंग कीमत करीब 44,000 रुपये थी. डिजाइन की बात करें तो Google Pixel 6a में टू-टोन कलर्स और एक बोल्ड वाइज़र थे. फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच का ब्राइट और वाइब्रेंट OLED डिस्प्ले है. इसमें Tesnor चिप लगी है. अहम बात यह है कि यह चिप गूगल द्वारा बनाया गई है. 

इस सेटिंग से दोगुनी होगी Google Chrome की स्पीड, लैपटॉप और फोन दोनों के लिए है यह ट्रिक

खास है फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम

Google के इस स्मार्टफोन पर Android 13 का सॉफ्टवेयर लगा है. Google के मटेरियल यू थीम के साथ चलाता है. अहम बात यह है कि फोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा लगा है. यह Pixel 4a की तरह था. इस फोन में 4410 mAh की बैटरी लगी है और फोन 18W का चार्जिंग के साथ आता है.

कैसे मिलेगा सस्ता फोन

जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 6A पर जबरदस्त बैंक ऑफर चल रहा है. इसके जरिए आप सस्ते में फोन खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स की बात करें तो इसमें फेडरल बैंक डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा आप फोन एक्सचेंज ऑफर में आपको फोन पर 18500 रुपये की छूट मिल रही है. ऐसे में आपका पिक्सल 6ए बेहद सस्ता हो जाएगा. 

Free में बनाएं 3D डिजाइन, YouTube पर बढ़ जाएगी चैनल की रीच

पुराने फोन की कंडीशन 

सभी ऑफर्स को मिला दें तो आप मात्र 10,499 रुपये में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. हालांकि एक्सचेंज ऑफर में फोन आपको किस कीमत पर मिलेगा यह आपके फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगा. अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में हैं तो आपको 18,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Google Pixel 6A Buy in 10499 rupee know smartphone all features
Short Title
मात्र 10,499 रुपये में खरीदें 44,000 का पिक्सल स्मार्टफोन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Pixel 6A Buy in 10499 rupee know smartphone all features
Date updated
Date published
Home Title

मात्र 10,499 रुपये में खरीदें 44,000 का गूगल पिक्सल स्मार्टफोन, कीमत में हुई भारी कटौती