डीएनए हिंदी: Google Maps में अब एक नए फीचर की शुरुआत हुई है. इस फीचर की मदद से आपको लंबे सफर में काफी मदद मिलने वाली है. आप पहले ही अंदाजा लगा लेंगे कि सफर के दौरान टोल में आपके कितने पैसे खर्च होंगे. जी हां गूगल मैप्स में यह फीचर आ चुका है. यह यूजर्स को यात्रा के दौरान लगने वाले टोल की जानकारी भी देता है. इस फीचर की अनाउंसमेंट अप्रैल, 2022 में हो चुकी थी.

उस वक्त यह सुविधा भारत, इंडोनेशिया, जापान और अमेरिका में शुरू नहीं हुई थी. अब इसे Android और iOS दोनों के लिए भारत में रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इस नए फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से टोल लगने वाली सड़कों और बिना टोल वाले रास्ते में से किसी को भी अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं. नेविगेशन शुरू होने से पहले ही गूगल मैप्स टोल की कीमत बता देगा.

यह भी पढ़ें: भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू, सीट से लेकर सुविधा तक देखने को मिलेंगे ये बदलाव

Google ने 14 जून को बताया कि अब Android और iOS यूजर्स दोनों इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया, जापान और अमेरिका में भी इस फीचर की शुरुआत हो गई है. डेस्टिनेशन के लिए नेविगेशन शुरू होने से पहले ही टोल की कीमत दिखने लगेगी.

Google Maps यूजर्स के पास सेटिंग में टोल पास के साथ और उसके बिना टोल कीमत देखने के लिए ऑप्शन होगा. पेमेंट मेथड के आधार पर कीमत में बदलाव हो सकता है. इसके अलावा सेटिंग में Avoid Tolls नाम का एक ऑप्शन भी मिलेगा. इसकी मदद से आप टोल वाली सड़कों पर जाने से बच सकेंगे.

कैसे इस्तेमाल करें यह फीचर?

1- Google Maps खोलें

2-इसके बाद डेस्टिनेशन डालें. फिर राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें.

3- फिर Route Options पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे.

4- उनमें से See toll Pass Prices ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

5- इसके बाद नीचे आ रहे Done ऑप्शन पर क्लिक करें.

6- यहां पर ही आपको Avoid Tolls का ऑप्शन भी मिलेगा. उसे सिलेक्ट करके आप बिना टोल वाले रास्तों के लिए सर्च कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Wi-Fi के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, आसानी से चोरी हो जाएगा Smartphone का डाटा 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Google maps new feature will tell toll price in advance
Short Title
अब Google Maps बता देगा किस रास्ते पर लगेगा कितना टोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Maps feature
Date updated
Date published
Home Title

अब Google Maps बता देगा किस रास्ते पर लगेगा कितना टोल, ऐसे इस्तेमाल करें यह फीचर