डीएनए हिंदीः चाहे असाइनमेंट करना हो या कविताएं लिखनी हो ChatGPT यूजर्स के हर सवाल का आसानी से जवाब दे देता है. यही कारण है कि यह AI टूल के पब्लिक के लिए रोलआउट होने से पहले ही पॉपुलर हो गया था और अब दुनिया भर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. अब तक ChatGPT को टक्कर देने वाला कोई भी टूल मौजूद नहीं था लेकिन अब सर्च इंजन जायंट Google ने इसको टक्कर देने के लिए खुद का AI Chatbot लॉन्च किया है जिसका नाम Bard है. यह कन्वर्सेशनल चैटबॉट गूगल के खुद के लैंग्वेज मॉडल LaMDA पर बेस्ड है और अभी टेस्टिंग मोड में है.
कैसे पा सकते हैं Bard का एक्सेस?
ChatGPT को लॉन्च होने से पहले ही टेस्टिंग के लिए पब्लिक के लिए रोलआउट कर दिया गया था और कोई भी व्यक्ति OpenAI वेबसाइट पर लॉगिन करके इसका इस्तेमाल कर सकता था लेकिन गूगल के Bard के साथ ऐसा नहीं है. यह अभी टेस्टिंग फेज में है और इसे पब्लिक टेस्टिंग के लिए रोलआउट नहीं किया गया है यानी कुछ सिलेक्टेड यूजर्स ही Bard को एक्सेस कर सकते हैं.
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में AI टूल की घोषणा करते हुए लिखा "हम LaMDA द्वारा संचालित एक एक्सपेरिमेंटर कन्वर्सेशनल AI सर्विस पर काम कर रहे हैं, जिसे हम Bard कहते हैं और आज, हम इसे अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने से पहले विश्वसनीय परीक्षकों के लिए खोलकर एक और कदम आगे बढ़ा रहे हैं. " इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि इसने इस एआई टूल के लाइट वेट वर्जन को रिलीज किया है और फीडबैक व इंटरनल टेस्टिंग के बाद इसे पब्लिक के लिए रोलआउट किया जाएगा.
Google Search में इंटीग्रेट हो सकता है Bard
अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि बार्ड कैसे काम करेगा लेकिन यह कहा जा रहा है कि इसे गूगल सर्च में इंटीग्रेट किया जा सकता है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि जल्द ही यूजर्स सर्च में एआई पावर्ड फीचर देख सकते हैं जो कॉम्पलेक्स इन्फॉर्मेशन को ईजी-टू-डाइजेस्ट फॉर्मेट में प्रोवाइड करेगा. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Bard को गूगल सर्च से जोड़ा जा सकता है.
Microsoft Binge और Edge Browser में मिला ChatGPT सपोर्ट
AI टूल की पॉपुलैरिटी को देखते हुए Microsoft ने भी अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए अपने सर्च इंजन Bing और अपने Microsoft Edge ब्राइजर के नए वर्जन में एआई टूल चैटजीपीटी को इंटीग्रेट कर दिया है. कंपनी ने सर्च इंजन बिंज में इस फीचर के टेस्टिंग की भी शुरुआत कर दी है और यूजर्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने पेश किया Bard का ब्रह्मास्त्र, जानें कैसे करेगा काम