डीएनए हिंदीः लॉन्च होने के बाद से ही ChatGPT लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह एआई टूल न सिर्फ लोगों को किसी टॉपिक के बारे में जानकारी लेने में हेल्प करता है बल्कि उनके आधे से ज्यादा काम भी कर देता है. यही कारण है कि गूगल भी ऐसे ही टूल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल मई में में होने वाले अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में 20 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड टूल और एक सर्च चैटबॉट लॉन्च कर सकता है. 

गूगल ने यह फैसला ChatGPT के बढ़ते पॉपुलैरिटी को देखते हुए लिया है. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने एआई डेवलपमेंट को लेकर तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि ChatGPT टेक जायंट गूगल के सर्च बिजनेस के लिए खतरा बन सकता है.

ये भी पढ़ेंः मात्र 1570 में साल भर के लिए सबकुछ मुफ्त, BSNL के इस प्लान के आगे सब हैं फेल

एक स्लाइड डेक के अनुसार, गूगल के AI प्रोजेक्ट में एक इमेज जेनरेशन टूल, AI टेस्ट किचन का अपग्रेडेडे वर्जन, YouTube के लिए एक टिकटॉक-स्टाइल का ग्रीन स्क्रीन मोड और एक ऐसा टूल शामिल है जो अन्य क्लिप को समराइज कर एक वीडियो बना सकता है.

पिक्सल फोन के लिए भी आएगा टूल

इसके अलावा कंपनी के शॉपिंग ट्राई-ऑन नाम के एक फीचर पर भी काम करने की संभावना है, जो पिक्सल फोन के लिए एक वॉलपेपर डेवलपर और एआई-संचालित टूल है जो डेवलपर्स को एंड्रॉइड एप्लिकेशन बनाने में मदद कर सकता है. इस स्लाइड डेक में यह भी कहा गया है कि AI टेक्नोलॉजी के लिए कॉपीराइट, प्राइवेसी और एंटीट्रस्ट सबसे बड़ा रिस्क है.

ये भी पढ़ेंः 25 जनवरी को होगी Infinix के सस्ते स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, बेहतरीन कैमरा और कई धांसू फीचर्स से होगा लैस

इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सुंदर पिचाई कथित तौर पर पिछले महीने Google के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को वर्तमान लीडर्स से मिलने, एआई योजनाओं की समीक्षा करने और इनपुट की पेशकश करने के लिए लाए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Google to launch 20 AI tool in may 2023 to compete with ChatGPT
Short Title
ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ला रहा है 20 AI टूल, जानें क्या होगा इसमें खास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Vs ChatGPT
Caption

Google Vs ChatGPT

Date updated
Date published
Home Title

ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ला रहा है 20 AI टूल, जानें क्या होगा इसमें खास