डीएनए हिंदी: क्या आप जानते हैं कि वीडियो गेम कार्ट्रिज कंसोल किसने बनाया था? अगर नहीं, तो आज जान लीजिए. जेरी लॉसन (Jerry Lawson) नाम है इनका. इनकी कलाकारी की दुनिया फैन है. वीडियो गेमिंग के सरताज गो गूगल ने भी डूडल बनाकर याद किया है. आज दुनिया उनका 82वां जन्मदिन मना रही है. भले ही वे इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन लोग उन्हें याद कर रहे हैं. अगर वे आज होते तो 82 साल के होते. जेरी लॉसन अमेरिकी नागरिक थे और पेशे से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे. उन्हें गेमिंग से बेइंतहा प्यार था. उन्होंने पहला कॉमर्शियल वीडियो गेम काट्रिज डेवलेप किया था. उन्होंने फेयर चाइल्ड  वीडियो गेम सिस्टम बनाया था.

जेरी लॉसन मॉडर्न गेम्स की दुनिया के बेताज बादशाह थे. उस वक्त तक गेमिंग इंडस्ट्री में ज्यादा लोगों का दबदबा नहीं था. वीडियो गेम्स के शुरुआती दिनों में इस अविष्कार के लिए उन्हें वीडियो गेम काट्रिज का जनक करार दिया था. 1970 के दशक में यह गेम बेहद पॉपुलर हुआ था. लॉसन अपने शुरुआती दिनों में बेहतरीन ग्राफिक्स और गेमिंग फन के लिए जाने जाते थे.

World AIDS Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस जानिए इसका इतिहास और महत्व

कैसी रही है Jerry Lawson की शुरुआती जिंदगी?

जेरी लॉसन का जन्म न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में 1 दिसंबर, 1940 को हुआ था. जेराल्ड  जेरी लॉसन ने कम उम्र में ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया था. वे अक्सर टीवी रिपेयर करते और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के टुकड़े जुटाकर अपना रेडियो स्टेशन बनाते थे.

HIV Symptoms in Men: अगर पुरुषों में दिखे ये गंभीर लक्षण तो तुरंत करवाएं टेस्ट, AIDS का हो सकता है खतरा

न्यूयॉर्क के क्वींस कॉलेज और सिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद जेरी लॉसन फेयरचाइल्ड से जुड़े थे. वहां वे सलाहकार के तौर पर काम करने लगे. यहीं से उन्हें प्रसिद्धि मिलने की शुरुआत हुई थी. आज गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Google Doodle Honours Jerry Lawson Inventor Of Video Game Cartridges news
Short Title
जिसने बनाया था वीडियो गेम आज दुनिया कर रही उसे सलाम, गूगल भी हुआ फैन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Jerry Lawson का गूगल ने बनाया डूडल.
Caption

 Jerry Lawson का गूगल ने बनाया डूडल.

Date updated
Date published
Home Title

जिसने बनाया था वीडियो गेम आज दुनिया कर रही उसे सलाम, गूगल भी हुआ फैन