डीएनए हिंदी: यदि आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इंटरनेट का यूज करने के लिए गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल अवश्य करते ही होंगे. लोग अपने सारे अकाउंट तक इसमें लॉग इन कर के रखते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल क्रोम दुनिया का सबसे असुरक्षित इंटरनेट ब्राउजर (Most Unsecure Web Browser) है और इसको लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जो एटलस वीपीएन द्वारा जारी की गई है. 

दरअसल, हाल ही में एटलस वीपीएन की एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इसके अनुसार गूगल क्रोम सबसे कमजोर ब्राउजर बन गया है जिसके जरिए सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड हो सकते हैं. 2022 तक पाई गईं कुल 3,159 खामियों में से क्रोम में 303 खामियां मिली हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आंकड़े 1 जनवरी, 2022 से 5 अक्टूबर, 2022 तक के VulDB खामियों के डेटाबेस पर आधारित हैं. 

हवाई जहाज से भी तेज दौड़ेगी यह ट्रेन, जानिए क्या होगी इसकी खासियत

Google Chrome करें अपडेट

अब सवाल उठता है कि क्या आपको डाटा सुरक्षित हैं क्योंकि आप भी एटलस वीपीएन के मुताबिक दुनिया का सबसे असुरक्षित वेब ब्राउजर ही इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसका हल भी बता दिया है. यदि आपका गूगल क्रोम अपडेटेड नहीं है तो आप Google Chrome का 106.0.5249.61 वर्जन अपडेट करके अनसेफ जोन से बाहर आ सकते हैं. 

कंप्यूटर को हो सकता है नुकसान

साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में पांच नई खामियों वाला गूगल क्रोम एकमात्र ब्राउजर है. CVE ने क्रोम में इस महीने CVE-202203318, CVE-2022-3314, CVE-2022-3311, CVE-2022-3309 और CVE-2022-3307 खामियां पाई हैं. 

आपको बता दें कि CVE प्रोग्राम कई प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा खामियों और कमजोरियों को ट्रैक करता है. डेटाबेस इन खामियों के विवरण को सूचीबद्ध नहीं करता है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये खामियां कंप्यूटर पर मेमोरी करप्शन का कारण बन सकती हैं और आपके कंप्यूटर को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं. 

BJP शासित राज्यों में मुसलमानों से ज़्यादा इज्जत तो सड़क के कुत्ते को मिलती है: ओवैसी

अपडेट रखें पूरा कंप्यूटर

ऐसे में आवश्यक है कि यदि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटनेट यूज करने के लिए गूगल क्रोम इंस्टल  करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह ध्यान रखे कि आपने जहां से क्रोम इन्सटॉल किया हो वह ऑफिशियल वेबसाइट हो. इसके अलावा आप अपने ऐप और कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Google Chrome most insecure internet browser security users being compromised
Short Title
Google Chrome है सबसे असुरक्षित इंटरनेट ब्राउजर, यूजर्स की सिक्योरिटी के साथ हो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Chrome most insecure internet browser security users being compromised
Date updated
Date published
Home Title

Google Chrome है सबसे असुरक्षित ब्राउजर, यूजर्स की सिक्योरिटी के साथ हो रहा समझौता!