डीएनए हिंदीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (Meta) ने भारत में अपने ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का डायरेक्टर चुन लिया है. मेटा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने टाटा क्लिक (Tata CLiQ) के पूर्व सीईओ विकास पुरोहित को भारत में अपना ग्लोबल बिजनस हेड नियुक्त किया है.कंपनी ने विकास की नियुक्ति की घोषणा करते हुए बताया कि विकास भारत में मेटा के लिए बिजनेस मार्केट का विस्तार करेंगे और एडवर्टाइजर्स और एजेंसी पार्टनर्स पर फोकस करते हुए स्ट्रैटजी पर काम करेंगे.
विकास पुरोहित भारत में मेटा के हेड अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे. उनका टाटा और रिलायंस जैसी कंपनियों से पुराना नाता रहा है. उन्होंने दिसंबर 2022 में टाटा क्लिक के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था और अब वे मेटा में बतौर डायरेक्टर काम करेंगे.
कौन हैं विकास पुरोहित?
- विकास ने 1996-2000 में वारणसी के IIT (BHU) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया और फिर IIM-B से (2000-2002) में बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया.
- उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, पुरोहित ने जून 2002 में आदित्य बिड़ला ग्रुप के साथ बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और अगस्त 2006 में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड में ब्रांड इनिशिएटिव मैनेजर के पद से इस्तीफा दिया.
- इसके बाद सितंबर 2006 में बेंगलुरु में टॉमी हिलफिगर के बिजनेस ऑपरेशन हेड के पद पर जॉइन किया. मार्च 2008 में, वह रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड में चले गए, और मुंबई में इसके हेड, रिटेल के रूप में काम किया.
- उनका अगला डेस्टिनेशन प्लैनेट रिटेल था, जिसे उन्होंने जुलाई 2010 में इसके सीओओ के रूप में ज्वाइन किया और मुंबई से बाहर काम किया. जून 2012 में, वह बेंगलुरु में रिलोकेट हो गए, और Amazon के साथ Amazon Fashion के निदेशक और प्रमुख के रूप में काम किया.
- इसके बाद नवंबर 2016 में, पुरोहित ने Tata CLiQ के सीओओ के रूप में मुंबई में वापसी की, और जून 2018 में उन्हें प्रमोट कर CEO बना दिया गया. अब वे मेटा के ग्लोबल बिजनस हेड के तौर पर काम करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत में Meta के ग्लोबल हेड बने विकास पुरोहित, जानें इनके बारे में सबकुछ