ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस साल का पहला सेल इवेंट Monumental Sale 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. अगर टीवी या स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल से काफी फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट प्लस और VIP मेंबर्स के लिए इस सेल का एक्सेस 12 घंटे पहले मिल जाएगा, जबकि अन्य यूजर्स 14 जनवरी से इसका फायदा उठा सकेंगे. कंपनी ने कई प्रोड्क्ट्स पर ऑफर से पर्दा उठा दिया है.
एप्पल (Apple) की लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 पर फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल में भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा. Flipkart चुनिंदा कार्ड्स और EMI के जरिए पेमेंट्स पर एश्योर्ड सेविंग्स ऑफर देगा. Flipkart Monumental Sale की शुरुआत 13 जनवरी रात 12 बजे से होगी.
कितने में मिलेगा iPhone 16
सेल में iPhone 16 की बात करें तो सभी ऑफर्स के बाद 63,999 रुपये में मिलेगा, जबकि लॉन्च होने के समय इसकी कीमत 79,900 रुपये थी. iPhone 16 की ये अभी तक की सबसे कम कीमत है. वहीं, iPhone 16 Plus 73,999 रुपये में मिलेगा, जो लॉन्चिंग के समय 89,900 रुपये का था. यानी इन फोन पर लगभग 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Smart TV पर 9850 रुपये तक का ऑफर
फ्लिपकार्ट सेल में 13 जनवरी से Thomson FA Series का 43-inch का Full HD LED स्मार्ट एंड्रॉयड TV 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे. अगर इससे और बेहतर वर्जन का टीवी चाहते हैं तो Acer Advance 20,999 रुपये में मिलेगा. Toshiba का 43-इंच की स्मार्ट टीवी 20,999 रुपये और Blaupunkt Quantum Dot के QLED TV 21,999 रुपये में मिल रहा है. इन टीवी पर आपको 9,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
वाशिंग मशीन, रूम हीटर पर भी बंपर डिस्काउंट
इस सेल में 6,790 रुपये की शुरुआती कीमत में Washing Machine और 799 रुपये में रूम हीटर मिल जाएगा. वॉटर प्यूरीफायर पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. आप 899 रुपये की शुरुआती कीमत में Smart Watch खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Watch: योगराज सिंह ने अपनी लाइफ को लेकर खोले कई राज, बोले- 'मैं खुदा का अवतार हूं'
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Flipkart Monumental Sale
iPhone पर 16,000, टीवी पर 9,850 रुपये... फ्लिपकार्ट Monumental Sale में मिलेगा भारी डिस्काउंट