डीएनए हिंदीः फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल (Flipkart Dussehra Sale) अब फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यों के लिए लाइव है. इस सेल में ब्रांड्स और प्राइस कैटेगरी के स्मार्टफोन्स की रेंज पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट ने बिक्री के दौरान की गई खरीदारी पर 10 फीसदी तत्काल छूट देने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ साझेदारी की है. सेल 8 अक्टूबर तक चलेगी. आपको बता दें कि सेल 5 अक्टूबर से सभी यूजर्स के लिए लाइव होगी. अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां एक लिस्ट दी गई है जो आपको पसंद आ सकती है.
एप्पल पर किस तरह की सेल
सेल में एप्पल आईफोन 11 को बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद 34,490 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है. यह अभी फ्लिपकार्ट पर 41,990 रुपये में बिक रहा है. इसी तरह, आईफोन 13 57,240 रुपये में उपलब्ध होगा. फोन के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को ई-टेलर की साइट पर 59,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. स्मार्टफोन ए15 बायोनिक चिपसेट द्वारा ऑपरेटिड है और इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 12एमपी का कैमरा है. दूसरी ओर, एप्पल आईफोन 12 मिनी, 35,990 रुपये की रियायती कीमत पर खुदरा बिक्री कर रहा है. आईफोन 12 प्रो 97,240 रुपये के खुदरा मूल्य पर बिक रहा है.
इस आसान तरीके से अपने घर के दरवाजे पर मंगा सकते हैं डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
नथिंग 1 पर सेल
फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में नथिंग फोन (1) 128 जीबी वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये की रियायती कीमत ऑफर कर रहा है. इसकी मूल कीमत 37,999 रुपये है और फ्लिपकार्ट पर लिस्टिड 21 फीसदी की छूट पर बिक रहा है. फोन के 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
सैमसंग और गूगल पर ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी चल रही बिक्री में 32,999 रुपये में उपलब्ध है. एक्सचेंज डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के बाद सेल में गूगल पिक्सल 6ए को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन कंपनी के अपने टेंसर चिपसेट द्वारा ऑपरेटिड है और इसमें 12एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
SBI, HDFC और ICICI ने बढ़ाई होम लोन की दरें, जानें होता है रेटो रेट में इजाफे का असर
मोटोरोला और वीवो पर छूट
मोटोरोला एज 20 प्रो बिक्री में 29,499 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है. जबकि मोटोरोला एज 30 प्रो 41,499 रुपये में उपलब्ध है. वीवो वी25 प्रो 5जी 32,499 रुपये में बिक रहा है. यह बैक पर कलर चेंजिंग ग्लास पैनल के साथ आता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Flipkart Dussehra Sale प्लस मेंबर्स के लिए लाइव, स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स