मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं. मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं. यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो रहे हैं. ऐसे में भारत में 80 करोड़ यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर आपको बता दें कि भारत में फेसबुक के 30 करोड़ यूज़र्स और इंस्टाग्राम के 30 करोड़ यूज़र्स हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायत की है कि उनके सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम और फेसबुक नहीं चल रहे हैं. कुछ लोगों को लगा कि ये शायद इंटरनेट की दिक्क्त की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन जब कई लोगों के साथ ऐसा ही होने लगा तो लोगों को समझ में आया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक ठप्प हो गए हैं.
इंस्टाग्राम और फेसबुक के ठप्प होते ही भारत नहीं बल्कि कई और देशों के लोग इसको लेकर अपनी बात लिख रहे हैं. कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें कब पता चला कि इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि अभी तक यही लग रहा था कि इंटरनेट की कोई समस्या है लेकिन अब समझ में आया कि क्यों ये ऐप काम क्यों नहीं रहे हैं. इस बीच
Meta कम्यूनिकेशन हेड Andy Stone ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.
We're aware people are having trouble accessing our services. We are working on this now.
— Andy Stone (@andymstone) March 5, 2024
सोशल मीडिया पर चुटकी लेने लगे लोग
इंस्टाग्राम और फेसबुक के ठप्प होते ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग चुटकी लेने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड होने लगा. जिसके साथ लोग मजेदार मीम्स शेयर करने लगे. आइए देखते हैं कि लोगों ने क्या लिखा है...
फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद एक्स पर पुष्टि के लिए आती यूजर्स की भीड़ 😂 #facebookdown pic.twitter.com/8vUvDwIiSG
— Ayush (@Ayush1sbr) March 5, 2024
me opening twitter to see if my phone is not broken, and facebook and messenger is just down #facebookdown pic.twitter.com/reuhmUnrDb
— winchester 🤍 (@alltoowin) March 5, 2024
#facebookdown
— Memefied (@Memefied_O) March 5, 2024
Zuckerberg right now 😂 pic.twitter.com/iqMa0jRxJ8
Chill kar bhai sirf #instagramdown hai Teri Zindagi nahi. Mauj Karrr 🥂
— Fatima Khan (@afficasm) March 5, 2024
मार्क ज़ुक़रबर्ग को कहां की हवा लग गई भाई? फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों नहीं चल रहे हैं। क्या हो गया है भाई। इंस्टाग्राम आपका भी बंद है क्या? pic.twitter.com/z5ngsJdb2O
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) March 5, 2024
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Facebook और Instagram अचानक ठप, 80 करोड़ भारतीयों के अकाउंट खुद हो रहे लॉगआउट