व्हॉट्सऐप (WhatsApp) एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप है, जो दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, जब बात सुरक्षा की आती है, तो कई यूजर्स को यह चिंता रहती है कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी और लोकेशन ट्रैक हो सकती है. खासकर जब व्हॉट्सऐप कॉल्स की बात हो, तो यह जोखिम और बढ़ जाता है. अगर आप भी अपनी व्हॉट्सऐप कॉल्स के दौरान अपनी लोकेशन को ट्रैक होने से बचाना चाहते हैं, तो आपको एक महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए.

क्या है यह फीचर?
व्हॉट्सऐप ने हाल ही में एक सुरक्षा फीचर पेश किया है, जो आपके आईपी एड्रैस को कॉल्स के दौरान छिपाता है. यह फीचर यूजर्स को हैकर्स और स्कैमर्स से बचाने में मदद करता है, जो कॉलिंग के दौरान उनकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने के बाद, व्हॉट्सऐप कॉल्स के दौरान आपकी लोकेशन और आईपी एड्रैस की जानकारी किसी भी बाहरी व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाती.

कैसे करें इसे ऑन?

  • व्हॉट्सऐप में इस फीचर को एक्टिवेट करना काफी आसान है. आपको बस कुछ साधारण कदमों का पालन करना होगा.
  •  सबसे पहले, अपने फोन में व्हॉट्सऐप को खोलें.
  •  फिर, ऐप के ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, ‘Settings’ में जाएं और ‘Privacy’ सेक्शन को खोलें.
  •  यहां आपको 'Protect IP Address in Calls' का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आपको ऑन करना है.

WhatsApp Call Privacy


ये भी पढ़ें: अब Blinkit से बुक करें एम्बुलेंस, सिर्फ 10 मिनट में पुहंचेगी घर, जानें किन शहरों में मिलेगी ये सुविधा


सुरक्षा के लिहाज से क्यों है यह जरूरी?
व्हॉट्सऐप कॉल्स के दौरान आपकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है, जो आपके लिए जोखिम का कारण बन सकता है. हैकर्स और स्कैमर्स आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर को ऑन करके आप अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं और अनचाही निगरानी से बच सकते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ensure privacy on whatsapp calls learn how to enable protect ip address feature to avoid location tracking
Short Title
WhatsApp Call के दौरान लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए जरूरी है यह फीचर, जानें ऑन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp Call Privacy
Caption

WhatsApp Call Privacy

Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp Call के दौरान लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए जरूरी है यह फीचर, जानें ऑन करने का आसान तरीका

Word Count
340
Author Type
Author