डीएनए हिंदी: Elon Musk की कंपनी X (Twitter) ने हाल ही में 23 लाख भारतीय अकाउंट को बैन किया है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार जून से लेकर जुलाई के दौरान एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प जिसे पहले ट्विटर के नाम से लोग जाना करते थे उसने भारत में 23 लाख 95 हजार 495 अकाउंट्स पर रिकॉर्ड तोड़ बैन लगाया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इन सभी अकाउंट से कंपनी की सोशल मीडिया को लेकर बनाई गई पॉलिसी का वॉयलेशन किया जा रहा था. बैन किए गए सभी अकाउंट बाल यौन शोषण (child sexual abuse) और गैर-सहमति वाली नग्नता (non-consensual nudity) को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा था.
इन अकाउंट्स पर भी की गई कार्रवाही
इतना ही नहीं ट्विटर (X) से देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाए गए 1,772 अकाउंट को भी डिलीट कर दिया है. एक्स कॉर्प ने पिछले महीने 26 मई से 25 जून के बीच भारत में करीब 5 लाख 44 हजार 473 अकाउंट पर बैन लगाया था. उसके बाद दोबारा 23 लाख अकाउंट पर बैन लगाकर कंपनी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: एक आधार कार्ड पर चल रहे थे 658 सिम, कहीं आपके Aadhaar के साथ तो नहीं हो रहा स्कैम, ऐसे करें पता
नए आईटी नियमों की वजह से लगा बैन
यह कार्रवाई वास्तव में एक नए आईटी नियम के अनुसार की गई थी. इसके लिए 5 मिलियन यानी करीब 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले प्रमुख सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों जैसे इंटाग्राम, फेसबुक और ट्विटर आदि को मासिक शिकायत रिपोर्ट (Monthly Complaint Report) प्रकाशित करने की आवश्यकता होती है. एक्स (Twitter) कंपनी की मासिक रिपोर्ट दर्शाती है कि कंपनी आईटी एक्ट 2021 के सभी मानदंडों का सख्ती से पालन कर रही है. अपनी यूजर्स कंप्लेंट सॉल्यूशन प्रोसेस के जरिए कंपनी को इसी टाइम पीरियड के दौरान भारत में यूजर्स से कुल 3,340 शिकायतें भी मिली.
ये भी पढ़ें: इस अंडरवॉटर होटल को देख उड़ गई आनंद महिंद्रा की नींद और कही ये बात
आतंकी गतिविधियों से जुड़े अकाउंट भी हुए बैन
23 लाख अकाउंट को बैन करने के अलावा 26 जून से 25 जुलाई के बीच, एक्स ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले 2,865 अकाउंट्स को हटाने के साथ-साथ भारत में 18 लाख 51 हजार से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. इन कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप 2,865 खाते हटा दिए गए क्योंकि वे देश के भीतर आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे थे. इस टाइम पीरियड के दौरान ट्विटर को अपने यूजर्स कंप्लेंट सॉल्यूशन प्रोसेस के जरिए भारतीय यूजर्स से 2,056 शिकायतें मिली थी.
आपको बता दें कि 26 जून से 25 जुलाई 2023 के बीच, एक्स ने अकाउंट सस्पेंड के खिलाफ मिली 49 अपीलों का समाधान भी किया. ट्विटर ने सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद, इनमें से 1 अकाउंट पर लगाए अपने बैन को वापिस भी ले लिया था.हालांकि कंपनी ने बाकि रिपोर्ट किए गए अकाउंट को सस्पेंड रखने का फैसला लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
एलन मस्क की कंपनी X ने 23 लाख से ज्यादा भारतीय ट्विटर अकाउंट पर लगाया बैन, ये है वजह