डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बात की जाए तो वह टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हैं. उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन वे काफी मजाकिया भी हैं. एलन मस्क का ट्विटर (Twitter) के साथ खरीद को लेकर विवाद चल रहा है और इस मामले में अमेरिका की कोर्ट का कहना है कि 28 अक्टूबर तक मस्क को यह डील पूरी करनी है वरना फिर कानूनी लड़ाई शुरू हो जाएगी. अब इस डील को पूरा करने के लिए अब एलन मस्क ने लोगों से मदद मांगी है कि उनके परफ्यूम (Elon Musk Perfume) को ज्यादा खरीदा जाए जिससे वे ट्विटर के यह डील कर सकें.

दरअसल, ट्विटर डील के कारण विवादों में चल रहे एलन मस्क ने इस बार अपने नए लॉन्च किए गए परफ्यूम 'बर्न्ट हेयर' का प्रचार करते दिलचस्प ट्वीट किया है. टेस्ला के सीईओ ने को माइक्रोब्लॉगिंग साइट खरीदने के लिए अपने फॉलोअर्स से मांग की है कि वे ज्यादा से ज्यादा उनका नया लॉन्च हुआ परफ्यूम खरीदें, जिससे व ेआसानी से ट्विटर खरीद सकें.

iPhone Users के लिए अच्छी खबर, जानें कब 5जी सॉफ्टवेयर अपडेट देगा एप्पल

एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने परफ्यूम लाइन के लॉन्च की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में एक दिलचस्प बयान भी दिया है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे नाम के साथ परफ्यूम के कारोबार में आना अपरिहार्य है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने ट्विटर बायो को बदलकर "परफ्यूम सेल्समैन" कर लिया है. जानकारी के मुताबिक एलन मस्क द्वारा लॉन्च किए गए परफ्यूम की कीमत ₹ 8,400 (USD 100) है और यह "द एसेन्स ऑफ रिपग्नेंट डिज़ायर" की तरह महकता है. 

आपको बता दें कि अप्रैल में एलन मस्क ने  ट्विटर खरीदने की डील का ऐलान किया था लेकिन अब तक यह डील नहीं हुई है. इस दौरान इस डील ने अनेकों उतार चढ़ाव देखें हैं. फिलहाल मस्क के वकीलों ने कहा है कि यह डील 28 अक्टूबर तक चालू है. इसके चलते मस्क को डील को पूरा करने का समय दिया जाए. इसके चलते अमेरिकी कोर्ट ने इस डील से जुड़ी कानूनी लड़ाई को डील पूरी होने तक के लिए रोक दिया है.

इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए हुई Honda-Sony की डील, प्रीमियम ईवी सेगमेंट पर साथ करेंगी काम

वहीं एलन मस्क ने इस डील को लेकर ट्विटर के जिम्मेदार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था कि ट्विटर से जुड़े कई अहम दस्वावेजों को नष्ट किया गया है. इसके साथ ही उनका कहना था ट्विटर से संबंधित कई बातें डील के दौरान उनसे छिपाई गई थीं जिसके चलते डील अभी तक अधर में लटकी हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Elon Musk tweeted perfume buy request to get money complete twitter deal
Short Title
एलन मस्क ने Twitter पर मांगी मदद, "मेरा परफ्यूम खरीदो जिससे मैं ट्विटर खरीद लूं"
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk tweeted perfume buy request to get money complete twitter deal
Date updated
Date published
Home Title

सेल्समैन बने एलन मस्क, ट्वीट कर बोले- मेरा परफ्यूम खरीद लो ट्विटर डील करनी है