डीएनए हिंदीः माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter जल्द ही यूजर्स को अपने नए अवतार में दिख सकता है. इस बात की घोषणा खुद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने की है. मस्क ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि ट्विटर यूजर्स जल्द राइट और लेफ्ट स्वाइप करके रेकमेंड और फॉलो किए गए ट्वीट के बीच स्विच कर पाएंगे. इसके अलावा, उन्हें ट्वीट डिटेल में Bookmark बटन भी मिलेगा. ये फीचर्स इस सप्ताह के आखिर तर रोलआउट हो जाएंगे.
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि यह ट्विटर के बहुत बड़े UI ओवरहाल का पहला हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि फरवरी की शुरुआत में यूजर्स को ट्वीट में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और वे अगले महीने की शुरुआत से लंबे फॉर्म वाले ट्वीट भी देख पाएंगे.
Easy swipe right/left to move between recommended vs followed tweets rolls out later this week.
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2023
First part of a much larger UI overhaul.
Bookmark button (de facto silent like) on Tweet details rolls out a week later.
Long form tweets early Feb.
इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि यूजर्स जल्द ही अपने ट्वीट टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक कैरेक्टर में भी लिख पाएंगे. इसको लेकर ग्रेग (greg) नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा, 'elonmusk ने कहा है कि आप ट्विटर पर जल्द ही वर्ड्स को bold और Italic में कर सकेंगे. '
𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚: @elonmusk says you will soon be able to 𝗯𝗼𝗹𝗱 and 𝘪𝘵𝘢𝘭𝘪𝘤𝘪𝘻𝘦 words on Twitter!
— greg (@greg16676935420) January 9, 2023
इस पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि अगले कुछ मिनट में यह फीचर यूजर्स को मिल जाएगा.
Any minute now …
— Elon Musk (@elonmusk) January 9, 2023
आपको बता दें कि मस्क ने दिसंबर, 2022 में ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि यूजर्स को 2023 में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अब उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी है कि ये फीचर्स कब रोलआउट किए जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter पर Font होगा चेंज, Musk देने वाले हैं Italic और Bold में ट्वीट का ऑप्शन