डीएनए हिंदी: Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल का नाम बदलकर मिस्टर ट्विटर कर दिया था लेकिन यह बदलाव उन्होंने गलती से किया था. एलन मस्क के सामने समस्या यह है कि अब वे दोबारा अपना सही नाम अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने यह का खेल-खेल और मजाक में किया था लेकिन अब वह काम उन पर ही भारी पड़ रहा है. एलन मस्क अपने ही ट्विटर के बनाए जाल में खुद ही फंस गए हैं.
दरअसल, एलन मस्क पर मुकदमा करने वाले शेयर होल्डरों के एक ग्रुप एक वकील ने सोमवार को मस्क की गवाही में तनावपूर्ण क्षण के दौरान गलती से उन्हें "मिस्टर ट्वीट" कह दिया था. उसके बाद मस्क ने मजाक में कहा कि यह शायद एक सटीक विवरण था. उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर मिस्टर ट्वीट कर दिया.
ये भी पढ़ेंः कमाल है WhatsApp का ये फीचर, Online रहेंगे यूजर्स लेकिन किसी को पता नहीं चलेगा, जानें क्या है ट्रिक
एलन मस्क को लग रहा था कि कुछ देर में वो अपना नाम वापस बदल लेंगे लेकिन ट्विटर ने अपनी ही मालिक को ऐसा नहीं करने दिया. एलन मस्क ने ट्वीट किया, "मैंने अपना नाम बदलकर मिस्टर ट्वीट कर लिया लेकिन ट्विटर मुझे बदलने नहीं दे रहा है." मस्क ने अपने इस ट्वीट के हंसी वाले इमोजी भी डाले थे.
यह भी पढ़ें- 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर Google ने बनाया बेहतरीन Doodle, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश
एलन मस्क ने पिछले साल ही ट्विटर खरीदा था और कुछ समय के लिए वे प्लेटफॉर्म के सीईओ भी रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इस पद को छोड़ने का ऐलान किया था. एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही ट्विटर ब्लू नाम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीचर शुरू किया था जिसमें पैसे देकर लोग अपना ट्विटर वैरिफाई करा सकते हैं. हालांकि कुछ खामियों के चलते अभी यह फीचर कई देशों में शुरू हो चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter पर अपना ही नाम नहीं बदल पा रहे एलन मस्क, खुद ही बताई मजबूरी