डीएनए हिंदी: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें केन्द्र सरकार (Central Government) की भी एक विशेष भूमिका मानी जा रही है. सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को तगड़ी सब्सिडी भी दे रही है. वहीं जब से इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की खबर सामने आई हैं तब से लोगों के मन में एक विशेष डर भी बैठ गया है. इसके चलते अब सरकार आग लगने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की निर्माता कंपनियों पर तगड़ा जुर्माना भी लगा सकती है.  

दरअसल, आग लगने की बढ़ती घटनाओं के चलते भारत सरकार ने एक स्पेशल कमेटी का भी गठन किया था जिसको आग लगने की इन घटनाओं की जांच का जिम्मा दिया गया था. वहीं इस कमेटी की जांच के बीच अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग की घटनाओं के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

Flipkart से फ्री के ऑफर का उठाएं फायदा, मुफ्त में करें लाख रुपये तक की शॉपिंग

गुणवत्ता से न हो समझौता

गौरतलब है कि केंद्र सरकार अब कथित तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में असुरक्षित बैटरी पैक का उपयोग करने के लिए  कंपनियों पर फाइन लगाने की योजना बना रही है जिससे कंपनियां प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर किसी तरह की कोताही न बरतें. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार उन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों पर पेनल्टी लगाने की प्लानिंग कर रही है, जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर में पिछले कुछ समय में आग लगी.

वहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि सरकार इन कंपनियों पर कोई गंभीर कार्रवाई करने की योजना नहीं बना रही है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) उद्योग अभी अपने शुरुआती चरण में है लेकिन सरकार का मानना ​​है कि जुर्माना गुणवत्ता से समझौता करने वाली कंपनियों के लिए एक निवारक के रूप में कार्य करेगा और इससे यूजर्स से इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के मन में बस डर भी खत्म होगा.

कार में जमकर दिखाई कलाकारी, Alto800 को बना दिया फरारी

कई वाहनों में लगी थी आग

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में ओला इलेक्ट्रिक से लेकर स्टार्ट-अप कंपनियों के कई दोपहिया वाहनों में आग लगने की खबर सामने आई थी जिसके चलते यूजर्स के मन में इनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे. इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो इन स्कूटरों की तुलना बमों तक से की जाने लगी थी जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार मिशन के लिए झटका हो सकता था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Electric Scooter in fire then companies will face heavy fines central government
Short Title
अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगी आग तो कंपनियों पर लगेगा तगड़ा जुर्माना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Electric Scooter in fire then companies will face heavy fines central government
Date updated
Date published
Home Title

अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगी आग तो कंपनियों पर लगेगा तगड़ा जुर्माना