डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicle) की मांग देश में बढ़ रही है. लोग इलेक्ट्रिक कार से लेकर स्कूटर तक खूब खरीद रहे हैं. आपको अब भारतीय सड़कों में इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलेंगे. वहीं सड़क पर चल रहे एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक कार सड़क पर उतरी तो उसका चालान कट गया. खास बात यह है कि इस चालान की वजह लोगों को हंसाने पर मजबूर कर देगी.
दरअसल, आपको यह जानकर कैसा लगेगा कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक पर वैध प्रदूषण नियंत्रण (PUC) सर्टिफिकेट नहीं होने पर जुर्माना लगाया गया है. यह घटना किसी अन्य देश की नहीं बल्कि भारत की ही है. केरल ट्रैफिक पुलिस (Kerala Traffic Police) ने एक हैरान करने वाली घटना में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक के पास वैध PUC सर्टिफिकेट नहीं होने पर उसका 250 रुपये का चालान काटा है.
Apple यूजर्स को लगा बड़ा झटका, अब नहीं मिलेंगे iPhone 13 सीरीज के ये फोन
PUC न होने पर हुआ चालान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केरल ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए वाहन और ई-चालान की तस्वीर सामने आई है. इससे पता चलता है कि यह 6 सितंबर (मंगलवार) को केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांचेरी में जारी किया गया था. स्कूटर Ather 450X था जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं चालान की राशि 250 रुपये है. रसीद की तस्वीर से पता चलता है कि चालान मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 213(5)(ई) के तहत बनाया गया है.
Two word....🙏 pic.twitter.com/tY9mcl718N
— Prateek Singh (@Prateek34381357) September 8, 2022
सोशल मीडिया पर यूजर्स केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) को टैग कर इस मामले को देखने की अपील तक कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब नियम से अलग इस तरह का चालान बनाया गया हो. जुलाई में केरल में एक शख्स पर यात्रियों के साथ पर्याप्त ईंधन के बिना अपनी मोटरसाइकिल की सवारी करने के लिए जुर्माना लगाया गया था.
Tata Motors लाएगा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कब होगी इसकी लॉन्चिंग
कार में हेलमेट न लगाने का चालान
चालान जारी होने पर वह शख्स अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की सवारी कर रहा था और यह राशि भी 250 रुपये थी. एक अन्य रिपोर्ट में बताया है कि उत्तर प्रदेश में एक कार मालिक को वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर चालान मिला था जिसके बाद वह अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए वह वाहन चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनने लगा था. इन सबके बीच अब नया कारनामा केरल पुलिस ने किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Electric Scooter का कटा चालान, वज़ह जानकार नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी