डीएनए हिंदी: तकनीक तेजी से आगे बढ़ रही है पहले एक फोन में एक सिम लगता था और आज तकनीक का विस्तार कुछ इस कदर हो गया है कि एक फोन में दो सिम लग सकते हैं. वहीं अब तो इस सिम की तकनीक को ई-सिम में भी बदला जा रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि एक ही फोन में 5 सिम या फोन नंबर तक चला सकते हैं. यह खबर आपको भ्रामक प्रतीत हो रही होगी लेकिन असल में यह सत्य है.
दरअसल, ज्यादा सिम वाली टेक्नोलॉजी भी ई-सिम के जरिए हो सकती है. e-SIM यूजर बिना सिम डाले सर्विसेज यूज कर सकते हैं. आजकल कई फ़ोनों में ई-सिम चल रहा है. वहीं फोन टूट जाने या भीग जाने की स्थिति में सिम प्रभावित नहीं होता. ऐसे में अगर आप Reliance Jio के यूजर्स हैं तो आप यह सिम किसी भी पास के जियो स्टोर से ले सकते हैं.
Reliance Jio e-SIM का फायदा लेने के लिए आपको Reliance Digital या Jio स्टोर पर जाना होगा. यदि आप पास के Jio स्टोर का पता नहीं लगा पा रहा हैं तो टेल्को द्वारा दिए गए टूल का उपयोग करें, जो आपको नजदीकी टेलीकॉम स्टोर खोजने में मदद करेगा.
भारत का यह एयरपोर्ट बना पहला 5G हवाई अड्डा, TRAI ने कराई टेस्टिंग
नए Jio e-SIM कनेक्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक फीचर डाउनलोड करना होगा. वहीं eSIM कम्पेटिबल डिवाइस ऑटोमेटिकली इस सिम को कॉन्फ़िगर कर लेते हैं. यदि आप गलती से डाउनलोड किए गए eSIM को हटा देते हैं, तो आपको दोबारा Jio स्टोर जा कर उसे दोबारा एक्टिवेट कराना होगा.
आप ई-सिम सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस, खासतौर पर आईफोन्स में एक साथ कई ई-सिम चला सकते हैं. उदाहरण के लिए, फिजिकल स्लॉट में आप एक सिम इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं दूसरे वर्चुअल ई-सिम स्लॉट में आप मल्टीपल ई-सिम (भारत में Jio यह सुविधा सपोर्ट करती है) जोड़ सकते हैं. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि एक समय पर एक ही ई-सिम काम करेगा, जिसे आप जब चाहें स्विच कर सकते हैं.
जल्द शुरू होगी OnePlus के इस फोन की प्री बुकिंग, जानिए क्या होंगे फीचर्स
जियो वेबसाइट के मुताबिक आपके एक डिवाइस में कई eSIM प्रोफाइल बना सकते हैं, लेकिन एक डिवाइस में सिर्फ 3 e-SIM चला सकते हैं. ऐसे में आप इस ई-सिम की तकनीक के जरिए आसानी से एक ही फोन में तीन से ज्यादा सिम एक्टिवेट करके चला सकते हैं जो कि एक बिंदास तकनीक मानी जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक ही फोन में लगा सकते हैं 4 से ज्यादा Sim Card, जानिए कैसे काम करेगी यह तकनीक