डीएनए हिंदी: हवा में प्रदूषण (Air Pollution) आज के वक्त की सबसे बड़ी समस्या है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Pollution) के लोगों को तो अब इसके लिए एयर प्योरिफायर (Air Purifier) खरीदना पड़ रहा है. लोग अपने घरों में एयर प्योरिफायर इन्सटॉल (Purifier Installation) करवा ले रहे हैं लेकिन बाहर तो उन्हें खराब हवा ही मिल रही है. ऐसे में एक गजब हेडफोन सामने आया है जो कि बेहतरीन म्यूजिक क्वालिटी तो देता ही है, साथ ही यह हेडफोन आस पास की हवा को भी साफ कर देगा. हालांकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है. यह हेडफोन Dyson नाम की कंपनी लेकर आई है जो कि प्रीमियम प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जानी जाती है. हेडफोन का मॉडल नेम Dyson Zone Headphone है.

दरअसल, डायसन ने दुनिया का पहला पहनने योग्य एयर प्यूरिफायर लॉन्च किया है जिसे ओवर-ईयर हेडफोन के साथ फिट किया गया है. डायसन ज़ोन नॉइज़ कैंसलिंग, हाई फिडेलिटी ओवर-ईयर हेडफोन का एक सेट है जो कि बेहतरीन साउंड देता है. खास बात यह है कि यही हेडफोन नाक और मुंह में शुद्ध हवा भी प्रोड्यूस करता है क्योकि इसका डिजाइन कुछ खास ही है. यह कुछ कुछ मास्क जैसे ब्रिज के साथ आता है जो कि एक दिलचस्प वियरेबल डिवाइस बन जाता है. 

Dyson Zone Headphone में लगा है एयर प्योरीफायर

जानकारी के मुताबिक डायसन ज़ोन के हर कान के कप में कम्प्रेसर लगा है जो कि डुअल लेयर फिल्टर के माध्यम से हवा खींचता है और नॉन कॉन्टैक्ट वाइज़र के माध्यम से पहनने वाले की नाक और मुंह में शुद्ध हवा पहुंचाता है. वाइज़र पर फिट हुए रिटर्न सुनिश्चित करते हैं कि शुद्ध वायु नाक और मुंह तक जाए और बाहरी हवा अंदर जा ही न सके.

ANC के साथ आता है Dyson Zone Headphone

यह हेडफोन एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन (ANC) के साथ आता है जो कि रिच और इमर्सिव ऑडियो देता है. अपने हेडफोन को लेकर डायसन का कहना है कि यह हेडफोन करीब 50 घंटे तक की ऑडियो बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं लेकिन अगर आप एयर प्यूरिफायर का भी इस्तेमाल करते हैं तो यह समय करीब चार घंटे तक कम हो जाता है लेकिन आपको म्युजिक उतना ही बेहतरीन मिलेगा. 

क्या है हेडफोन की कीमत

इस Dyson Zone Headphone हेडफोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि हेडफोन का फिल्टरेशन सिस्टम 99% कण प्रदूषण को पकड़ सकता है और स्मार्टफोन ऐप का इस्तेमाल करके वायु गुणवत्ता के आधार पर इसे सेट किया जा सकता है जिससे लोग इसमें कस्टमाइजेशन भी कर सकें. कीमत की बात करें तो इस हेडफोन की कीमत करीब 78,000 रुपये रखी गई है, जो कि काफी प्रीमियम रेंज है.

Url Title
dyson zone headphone air purifier launched price know features
Short Title
आ गया टू इन वन हेडफोन, धांसू म्यूजिक सुनाने के साथ देगा साफ हवा, इसका खर्चा तो..
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
dyson zone headphone air purifier launched price know features
Date updated
Date published
Home Title

आ गया थ्री इन वन हेडफोन, धांसू म्यूजिक सुनाने के साथ देगा साफ हवा, इसका खर्चा तो...