डीएनए हिंदी: Digital Loan आसानी से मिल तो जाता है, लेकिन इसके साथ अनेकों फ्रॉड और धोखेबाजी (Online Fraud) का खतरा भी आता है और कुछ ऐसा ही देश के कई लोगों के साथ हो रहा है. लोन लेने वालों के स्मार्टफोन का डेटा चुराकर उन्हें धमकाया जाता है उनकी निजी बातें और तस्वीरें सार्वजनिक की जाती हैं. उन्हें लोन से ज्यादा पैसे देने के लिए कहा जाता है. मुंबई पुलिस ने ऐसे करीब 29 मामलों की जांच कर रही हैं. 

डिजिटल लोन और उसमें होने वाले  फ्रॉड्स को लेकर आए केसों की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. जांच के दौरान पुलिस ने वाट्सऐप कॉल्स तक का डेटा निकाला है. जानकारी के मुताबिक वाट्सऐप कॉल के जरिए अपराधिक गतिविधि और हैरेसमेंट होता है उसका आईपी एड्रेस निकाला गया है.
5G के लिए क्या है Reliance Jio का प्लान? सस्ते प्लान्स पर भी है कंपनी की खास तैयारी

नेपाल से चल रहा डिजिटल अपराध

वहीं इसकी जानकारी निकालते समय ही मुंबई पुलिस ने एक अहम खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि उन आईपी एड्रेस का पता निकालते समय पता चला हैं कि ये सब कुछ नेपाल से हो रहा  है जहां से हिंदुस्तान में जिन लोगों ने लोन लिया है उन्हें धमकाया जा रहा है साथ ही उनकी तस्वीरों को मॉर्फ्ड कर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज जा रहे हैं ताकि जो लोन उन्होंने लिया है उस लोन की एवज में ज्यादा से ज्यादा पैसे ऐंठे जा सके. 

RBI करता रहा है कार्रवाई

गौरतलब है कि डिजिटल लोन को लेकर पहले ही कई ऐसी कंपनियों को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटाया गया है जो कि यूजर्स को धमकाकर उनसे लोन के बदले ज्यादा पैसा लेती थीं. इसके बावजूद अन्य कंपनियों का भी यह फ्रॉड जारी है जिसको लेकर RBI भी सख्त कदम उठा रहा है और जांच एजेंसियां इन डिजिटल लोन (Digital Loan Fraud) के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही हैं. 

Post Office Customers: 95.62 करोड़ रुपये पब्लिक फंड गायब, अब होगी वसूली

इसके साथ ही केंद्रीय बैंक लगातार लोगों को यह सुझाव देता रहा है कि वे किसी भी अनजान साइट से किसी भी प्रकार का लोन न लें क्योंकि उनके कर्ता-धर्ता विदेशों में हो सकते हैं. ये लोग यूजर्स के फोन से डेटा चुराकार उन्हें धमकाते हैं जिससे यूजर्स मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Digital Loan Fraud Mumbai Police made big disclosure crime threats loan recovery from Nepal
Short Title
Digital Loan Fraud पर मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, Nepal से लोन वसूली के नाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Digital Loan Fraud Mumbai Police made big disclosure crime threats loan recovery from Nepal
Date updated
Date published
Home Title

Digital Loan Fraud का मिला नेपाल कनेक्शन, मुंबई पुलिस ने बताया कैसे चल रहा पूरा गोरखधंधा