डीएनए हिंदी: त्योहारी सीजन आते ही पैसंजर वाहनों से ले कर SUV कारों की सेल ने खरीदारों और बिक्रेताओ के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला दी है.लम्बे समय से चल रही सेमीकंडक्टर चिप्स की ग्लोबल कमी के बावजूद भारत में सितंबर महीने में वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड बढ़त देखी जा रही है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(FADA) के अनुसार सितंबर त्योहारी सीजन की शुरुआत में ग्राहकों ने नई कारों की जमकर खरीदारी की है.इस साल अक्तूबर के महीने में पैसेंजर गाड़ियों के सेगमेंट में सितम्बर के महीने में साल 2021 की तुलना में 44% बढ़त देखी गई है .
अक्टूबर में भारी बिक्री की उम्मीद
उत्तर भारत में त्योहारों का मौसम ज़्यादातर सितंबर के अंतिम सप्ताह में नवरात्रि से शुरू होता है .FADA के पूर्व अनुमान के मुताबिक अक्टूबर में ऑटो की खुदरा बिक्री में एक नई ऊंचाई देखने को मिल सकती है . इस साल दशहरा ,दीवाली सहित साल के बड़े त्यौहार इसी महीने में है .
जानिए क्या कहते हैं (FADA) के आंकड़े
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA)के आंकड़ों के अनुसार भारतीय वाहन निर्माताओं ने सितंबर 2022 में बिक्री में 91% की वृद्धि दर्ज की है. मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और महिंद्रा जैसे कार निर्माताओं और कई अन्य ने सितंबर 2022 में कुल 3,54,956 यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की सेल की है .जबकि यही सेल सितंबर 2021 में 1,85,908 कारों की थी. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति ने पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सितंबर 2022 में बिक्री में 135 % रिकॉर्ड बढ़त हासिल की है . आकड़ो के मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने अपने कारखाने से डीलरशिप को 1,48,380 कारें भेजीं है .जबकि सितंबर 2021 में कंपनी मात्र 63,111 इकाइयाँ ही डिलीवर कर पाई थी . इसके अलावा, मारुति सुजुकी इंडिया ने भी सितंबर 2022 में अपने वाहन उत्पादन में दो गुना से अधिक 1,77,468 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की है .कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 81,278 इकाइयों का उत्पादन किया था.
घरेलू स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) निर्माता महिंद्रा ने साल-दर-साल 163 % की सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की है. इस कंपनी ने सितंबर 2022 में 34,508 इकाइयों की बिक्री की है . जो पिछले साल के इसी महीने में 13,134 इकाइयों से अधिक की थी . लगभग दो गुना वृद्धि के साथ, महिंद्रा घरेलू एसयूवी बाजार में अबतक की सबसे बड़ी खिलाड़ी के रूप में भी उभरा है.इसके अलावा महिंद्रा ने सितंबर में 64,486 गाड़ियों की सेल की है . जो एक साल पहले की तुलना में दो गुना से अधिक है .
MEDIUM SUV सेगमेंट में हुंडई टॉप पर
इस साल अपने बहुत सरे सेग्मेंट्स के साथ हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के रूप में उभरी है .वही इस कंपनी ने सितंबर 2022 में 49,700 इकाइयां बेचीं है . जो पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने सितंबर 2021 में 33,087 इकाइयां बेचीं थी . कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसकी एसयूवी क्रेटा पिछले साल की तुलना में सितंबर के लिए बुकिंग में 36 % की वृद्धि के साथ मध्यम SUV सेगमेंट पर हावी है .
टाटा की इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज ने लुभाया खरीदारों को
टाटा मोटर्स, जो वर्तमान में भारत की तीसरी सबसे बड़ी पैसंजर व्हीकल निर्माता और इलेक्ट्रिक कारों में सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है.इस कंपनी ने सितंबर 2022 में 47,654 यात्री वाहनों की बिक्री करने में सफल हासिल की है . जो पिछले वर्ष की तुलना में 85 प्रतिशत अधिक है. टाटा समूह की कंपनी ने सितंबर 2021 में 25,730 कारें बेचीं थी .वही टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में नेक्सॉन और पंच की रिकॉर्ड बिक्री के चलते पिछले महीने इस साल की सबसे ज़्यादा कार बेचीं है .
दक्षिण कोरियाई कंपनी kia मोटर्स ने बिक्री के मामले में 79 % की वृद्धि दर्ज की है . सितंबर 2022 में 25,857 यूनिट्स की बिक्री की है . कंपनी पिछले साल इसी महीने में 14,441 कारों की बिक्री करने में सफल रही है . MG Motor India सितंबर 2022 में 3,808 यूनिट्स देने में कामयाब रही है . जबकि सितंबर 2021 में 3,241 यूनिट्स की डिलीवरी हुई थी. वही Toyota Kirloskar ने सितंबर 2022 में 15,387 कारों की घरेलू बिक्री दर्ज की है . जो पिछले साल की समान अवधि में 9,284 कारों की तुलना में 66 %अधिक है. सितंबर 2022 में स्कोडा ऑटो ने भी अपनी सभी रेंज में 17% की वृद्धि दर्ज की है .इस कंपनी ने सितंबर 2021 में 3,027 के मुकाबले 3,543 इकाइयों की बिक्री की है .वही होंडा ने 29 % की वृद्धि दी और इस साल सितंबर में 8,714 वाहन डीलर्स को भेजे है .सितंबर 2021 में हौंडा ने 6,765 कारों की बिक्री की थी .फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनो भी इस रेस में पीछे नहीं है . रेनो ने पिछले महीने 7,623 कारें डिलीवर की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फेस्टिव सीजन में मारुति का जलवा कायम, जानिए किस कंपनी की कितनी बिकीं गाड़ियां