डीएनए हिंदीः रोमांस चैट लिंक्स, डकी ड्रॉ, बिटकॉइन, बंपर सेल, अनलिमिटेड डेटा और फ्री प्रोडक्ट जैसे सैकड़ों SMS आपके फोन पर रोज आते होंगे. ऐसे में जो लोग इन फर्जी मैसेजेज के चक्कर में पड़ जाते हैं उन्हें लाखों रुपयों का चूना लग जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात में जहां पिछले तीन सालों में 1.27 लाख लोग ठगी का शिकार हो गए और उन्हें 814.8 करोड़ रुपये का चूना लग गया. 

CID साइबर क्राइम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन सालों में हर दिन 115 लोग या फिर हर घंटे 1 व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ. सीआईडी ने अपने रिपोर्ट में बताया कि इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए ठगों ने 30,019 मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल किया. इसमें से ज्यादातर मोबाइल नंबर्स मेवात, अलवर, भरतपुर, मेरट, गाजियाबद, पश्चिम बंगाल के नादिया और अन्य ग्रामीण इलाकों में रजिस्टर्ड थे.

ज्यादातर नंबर्स हुए डिएक्टिवेट
 
गुजरात टेलिकॉम विभाग के डायरेक्टर सुमित मिश्रा ने बताया कि पिछले साल गुजरात की ओर से रिपोर्ट किए गए 30000 मोबाइल नंबर्स का री-वैरिफिकेशन किया गया और उसमें से 75 प्रतिश से ज्यादा डिएक्टिवेटेड पाए गए. इसके साथ ही ज्यादातर नंबर बाहर के थे. उन्होंने बताया कि साल 2022 गुजरात से ऐसे देश भर के 1500 मोबाइल नंबर्स को रिपोर्ट किया गया था जिसे ब्लॉक कर दिया गया. 

साइबर क्राइम रोकना बना चैलेंज

CID साइबर क्राइम का कहना है कि साइबर क्राइम रोकना उनके लिए बड़ा चैलेंज बन गया है. इसके साथ ही सीआईडी ने इस तरह के नंबरों को बंद करने और नए नंबर जारी करने से पहले बेहतर तरीके से जांच करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही साइबर क्राइम की टीम का कहना है कि लोगों में जागरूकता से ही इस तरह के मामलों में कमी आएगी. इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cyber fraud Scammers used 30,000 sim cards used to con 1.27 lakh Gujaratis of Rs 815 crore
Short Title
30 हजार SIM कार्ड, 1.27 लाख गुजराती शिकार और 815 करोड़ की ठगी, पढ़ें फ्रॉड की हि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cyber Fraud
Caption

Cyber Fraud

Date updated
Date published
Home Title

30 हजार SIM कार्ड, 1.27 लाख गुजराती शिकार और 815 करोड़ की ठगी, पढ़ें फ्रॉड की हिला देने वाली कहानी