डीएनए हिंदी: इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. ऐसे में नहाने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में ठंडे पानी से नहाना सबसे बड़े   टास्क की तरह होता है. कुछ ऐसी ही स्थिति बर्तन धोने को लेकर होती है. इसके चलते गीजर और हीटर दोनों की मांग बढ़ गई है. हम आपके लिए ऐसे Geyser Heater की लिस्ट लेकर आए हैं, जो न सिर्फ कम कीमत में आते हैं, बल्कि बिजली भी कम इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते ये काफी पॉपुलर रहती हैं. 

बता दें कि इन गीजर को आसानी से किचन में फिट करके बर्तन धोने के लिए पानी गर्म किया जा सकता है. इनकी मदद से आप आसानी से अपने बर्तन धो सकते है.

Hindware Geyser

Hindware गीजर की खरीद पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है.  यह 7 दिनों की रिटर्न पॉलिसी के साथ आता है. इसकी कीमत 2,299 रुपये है। इसे रिलायंस डिजिलटल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं. ऐसे में आप इनमें से कोई भी गीजर हीटर खरीद लें सभी आपके लिए पानी आसानी से गर्म कर देंगे. 

आ गई नई Hyundai Aura, बेस मॉडल से ही मिलेंगे 4 एयरबैग, जानें और क्या है इसमें नया

Orient 3 litre Onsen instant Water Heater

Orient इंस्टैंट वाटर हीटर 3 लीटर क्षमता के साथ आता है. इसमें एलईडी इंडीकेटर सपोर्ट दिया गया है. इसकी खरीद पर 2 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी ऑफर की जा रही है. इसमें हेवी कॉपर कोटेड हीटिंग एलिमेंट और हाई ग्रेड स्टीनलेस स्टील टैंक दिया गया है. इसकी खरीद पर 7 दिनों की डिलीवर मिल रही है. इसकी कीमत 5,190 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

सबसे सस्ती Mahindra Thar हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Hevells Geyser Heater

इसकी क्षमता 1 लीटर है. इसमें टेंपेरेचर सेंसिंग कलर चेजिंग एलईडी इंडीकेटर दिया गया है. यह शॉक प्रूफ प्लास्टिक आउटर बॉडी के साथ लंबी लाइफ के साथ आता है. इसमें कॉपर हीटिंग एलिमेंट के साथ सुपीरियर हीटिंग परफॉर्मेंस दिया गया है. इसकी खरीद पर 5 साल की वारंटी मिल रही है. हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है. इसकी कीमत 2,599 रुपये है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Cheapest Geyser Heater affordable range price lower than earbuds
Short Title
Cheapest Heater: चंद मिनटों में मिलेगा गर्म पानी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cheapest Geyser Heater affordable range price lower than earbuds
Date updated
Date published
Home Title

इस गीजर से चंद मिनटों में मिलेगा गर्म पानी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश