डीएनए हिंदीः पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के मामले में साल 2022 काफी बेहतर रहा. कैलेंडर ईयर 2022 (CY 2022) की अगर बात की जाए तो इस साल भारत में सबसे ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई है. 2022 के जनवरी से दिसम्बर तक में हुई बिक्री ने 2018 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2022 में कुल 3.8 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई है जो 2018 में 3.34 मिलियन यूनिट्स थी. वहीं अगर कंपनी के अनुसार बिक्री की बात करें तो साल भर में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा बिक्री की, वहीं हुंडई दूसरे और टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर रही.
साल-दर-साल बिक्री की अगर बात की जाए तो रेनॉल्ट इंडिया और निसान इंडिया को छोड़कर सभी कंपनियों ने वृद्धि दर्ज की है. CY 2022 (जनवरी-दिसंबर) में कुल 37,80,870 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं अगर 2021 से तुलना की जाए तो बिक्री के मामले में 2022 में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 2021 में कुल 30,46,475 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं 2022 में इससे 7,34,395 यूनिट्स ज्यादा की बिक्री हुई है. कैलेंडर ईयर 2022 के बिक्री में Hyundai, Tata, Mahindra, Kia और Toyota की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत की रही.
2022 में हुए कार सेल्स
इस साल मारुति सुजुकी ने कुल 15,76,025 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप पर रही. इसमें बलेनो, स्विफ्ट, वैगनआर, सिलेरियो, इग्निस और डिजायर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. वहीं 5,52,511 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई दूसरे स्थान पर रही. इसमें कंपनी की मिड साइज एसयूवी क्रेटा और कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की बिक्री सबसे ज्यादा रही. वहीं टाटा मोटर्स 5,26,798 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही. इसके साथ ही 3,35,088 यूनिट की बिक्री के साथ महिन्द्रा चौथे और 2,54,556 यूनिट के साथ किआ मोटर्स पांचवे स्थान पर रही.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Car sale
इस कंपनी ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, साल भर में बेच डालीं 1576025 कारें