डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक ऐसा ऐप है जिसका दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. यह ऐप कई सालों से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है और लोग अपने तरीके से इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस ऐप के कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जिसको लेकर लोग कन्फ्यूज भी होते हैं. आज हम एक ऐसे ही फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम WhatsApp कॉल है.
WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल कर जब हम किसी को कॉल करते हैं तो कॉल करने के दौरान हमे स्क्रीन पर Calling और Ringing के दो मैसेज दिखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप कॉल के दौरान दिखने वाले Calling और Ringing का क्या मतलब है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं कि आखिर इसका क्या मतलब है और कॉल के दौरान यह मैसेज क्यूं दिखता है.
WhatsApp Call के दौरान क्या है जरूरी?
सबसे पहले वॉयस कॉल फीचर को 2015 में इंट्रोड्यूस किया गया है और अब 2.2 बिलियन लोग इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं. किसी को वॉट्सऐप कॉल करने के लिए दोनों के पास एक्टिव इंटरनेट (Wi-Fi या मोबाइल डेटा) होना चाहिए. यदि कॉलर और रिसीवर दोनों के पास एक्टिव इंटरनेट होगा तभी वो एक दूसरे से वॉट्सऐप कॉल के जरिए बात कर सकेंगे.
कैसे जानें कि सामने वाला कॉल पर है या नहीं
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि जिस व्यक्ति को आप वॉट्सऐप कॉल कर रहे हैं वो दूसरे कॉल पर है या नहीं तो कॉल के दौरान आपको बिजी टोन (Busy Tone) और “on another call” या “[username] is on another call.” का मैसेज दिखाई देगा. अगर यह मैसेज दिखाई दे जाए तो आप समझ जाइए कि सामने वाला व्यक्ति कॉल पर व्यस्त है.
क्या है Calling और Ringing का मतलब
वॉट्सऐप कॉल के दौरान यदि आपके स्क्रीन पर Calling लिखा हुआ दिखता है तो इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहे हैं उसका इंटरनेट कनेक्शन बंद है. वहीं यदि आपको सक्रीन पर ringing लिखा हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि सामने वाले व्यक्ति के पास आपकी कॉल जा रही है और वो उसे रिसीव या इग्नोर कर सकते है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Calling या Ringing? क्या है WhatsApp कॉल के दौरान दिखने वाले इन दोनों शब्दों का मतलब, क्या आपको है पता?