भारत में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में नया स्कैम सामने आया है. अब स्कैमर्स कॉल मर्जिंग टेक्नीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बिना किसी को OTP बताए भी खाते से पैसे एक झटके में गायब हो जाएंगे. इस स्कैम में आरोपी बिना किसी ओटीपी के सारी जानकारी निकाल लेते हैं. कई लोगों ने शिकायत की है कि सिर्फ एक फोन कॉल को रिसीव करने के बाद उनके अकाउंट से पैसे कट गए.

कैसे होता है ये फ्रॉड 
साइबर ठग कॉल मर्जिंग टेक्नीक का इस्तेमाल कर लोगों को मूर्ख बनाते हैं. पहले तो वो किसी अनजान नंबर से आपको कॉल करते हैं और दावा करते हैं कि उन्हें आपका नंबर आपके दोस्त से मिला है. इसके बाद वो किसी इवेंट या जॉब का इनविटेशन देते हैं और कहते हैं कि आपके दोस्त की कॉल भी लाइन पर जुड़ रही है, इसलिए कॉल मर्ज कर लीजिए. जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, आपका कॉल बैंक के OTP वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है और आरोपी के पास पहुंच जाता है. 

ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: डिजिटल भक्ति का नया अंदाज, Video कॉल पर फोन को ही लगवाई संगम में डुबकी, Viral हुआ वीडियो!

NPCI ने ऐसे मामलों में स्तर्क औऱ सावधान रहने की सलाह दी है. अनजान कॉल के साथ कभी भी कोई कॉल मर्ज न करें और अगर करते हैं तो पहले पूरी पुष्टी कर लें. इसके साथ ही कोई भी आधिकारिक सेवा ओटीपी नहीं मांगती है. ऐसे में ओटीपी पूछे जाने पर कभी भी न बताएं. साथ ही ऐसी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें. ऐसे फ्रॉड कॉल की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते हैं, ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
call merging scam frauds empty account without otp in one call npci warns to beware
Short Title
बस एक कॉल मर्ज और झटके में अकाउंट खाली! मार्केट में आया नया फ्रॉड, भूलकर भी न क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
call merging scam online fraud
Date updated
Date published
Home Title

Call Merging Scam: बस एक कॉल मर्ज और झटके में अकाउंट खाली! मार्केट में आया नया फ्रॉड, भूलकर भी न करें ये गलती 
 

Word Count
328
Author Type
Author
SNIPS Summary
आए दिन स्कैमर्स नए तरीके ढूंढकर लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. हाल ही में स्कैमर्स ने फ्रॉड करने का नया तरीका खोज निकाला है इसमें बिना OTP के एक झटके में आपका अकाउंट खाली हो जाएगा.