डीएनए हिंदी: हर किसी कि चाहत होती है कि उसके पास अच्छी कार हो हर कोई एक कार का मालिक बनना चाहता है लेकिन कई बार, ऑटोमोबाइल की ऊंची कीमतों (Car Price Hike) के कारण कुछ लोग इसे खरीद पाने में असमर्थ भी होते हैं. हालांकि ऐसे में खुशी की बात यह भी है कि कुछ ऐसी कार कंपनियां भी हैं जो आपके जेब का ख्याल रखती हैं. अगर आप कम कीमत पर कार खरीदने की चाहत रख रहे हैं और लोन की सुविधा भी चाहते हैं तो बाजार में ऐसे बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं जिनकी मदद से आप आसानी से पुरानी कार (Second Hand Car) से लेकर बाइक, स्कूटी तक खरीद सकते हैं.
किस वेबसाइट पर बिकती हैं यूज्ड कार?
इन वेबसाइटों के जरिए कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि नीचे दी गई सभी कंपनियां सेकंड हैंड कार बाजार में खुद को स्थापित कर चुकी हैं, इसलिए वे पुराने व्हीकल को बेचने से पहले वारंटी और रजिस्ट्रेशन (Car Registration) आदि की प्रक्रिया को पूरा करती हैं, जिससे ग्राहक को कोई नुकसान नहीं होता है.
यहां हम उन वेबसाइटों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें आप यूज्ड कार की खरीद के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
CarDekho
Olx
Quikr
CarTrade
CarWale
Truebil
Cartoq
Car bazaar
Car Collection
Cars24
आप बैंक नीलामी में भी कार खरीद सकते हैं
जब कभी कोई व्यक्ति लोन पर लिए गए कार की EMI नहीं भर पाता है तो ऐसे में बैंकिंग संस्थाएं उन कारों को जब्त कर खुद उन व्हीकल की नीलामी कर देती हैं. इस नीलामी के दौरान बजट रेट पर गाड़ियां खरीदी जा सकती हैं. बैंक की ओर से नए मालिक को सभी डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध करा दिए जाते हैं ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो.
यहां कुछ बैंक नीलामी वेबसाइटों की लिस्ट दे रहे हैं
नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) रेजीडेक्स
https://www.nhb.org.in/Residex.aspx
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नीलामी
https://rbi.org.in/Scripts/BS_ViewRTGS.aspx
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नीलामी
https://www.sbi.co.in/portal/web/home/auctions
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की नीलामी
https://www.bankofbaroda.in/bank-auction
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की नीलामी
https://www.unionbankofindia.co.in/English/Foreclosure.aspx
यह भी पढ़ें:
LIC Jeevan Saral: रोजाना इस पॉलिसी में 182 रुपये का करें निवेश, मेच्योरिटी पर 15.5 लाख रुपये मिलेंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Buy Second Hand Car: आसानी से इन वेबसाइट्स पर खरीदें यूज्ड कार, डॉक्यूमेंटेशन की नहीं सताएगी चिंता