डीएनए हिंदीः सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और अब यह दोनों डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध हैं. ये फोन Galaxy A Series के लेटेस्ट एडिशन हैं और दोनों को ही सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर, एमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर, कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में.
Samsung Galaxy A14 5G
यह स्मार्टफोन डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इसे कंपनी तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध करवाती है जिसमें 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16499 रुपये, 6GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये और 8GB RAM+128GB वाले फोन की कीमत 20999 रुपये है. सैमसंग इन स्मार्टफोन्स को SBI, IDFC और ZestMoney से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. इसके साथ इसे मात्र 1382 रुपये के ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः आ गया गजब का फीचर, WhatsApp पर बेकार क्वालिटी के फोटो भेजने का झंझट होगा खत्म
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके साथ इसमें Exynos 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल लेंस रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी भी मिलती है.
Samsung Galaxy A23 5G
Samsung Galaxy A23 5G सिल्वर, लाइट ब्लू और ऑरेंज जैसे तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है और इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत क्रमशः 22999 रुपये और 24999 रुपये है. सैमसंग इस स्मार्टफोन पर SBI, IDFC और ZestMoney के साथ खरीदारी करने पर 2000 रुपये का कैशबैक दे रहा है. इसके अलावा Amazon और Flipkart जैसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म भी फोन पर एक्सचेंज ऑफर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Vodafone Idea के 100 रुपये से कम के 9 प्लांस जिसमें फ्री में मिलेगा डेटा
सैमसंग गैलेक्सी A23 5G में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ Infinity-V डिस्प्ले मिलता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से पावर्ड है. फोन में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप है और इसमें OIS और 'नो शेक कैम' फीचर भी मिलता है. इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी है और यह 25 वाट की फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है और यह एक अनुकूली पावर-सेविंग मोड से लैस है जो स्वचालित रूप से आपके उपयोग के अनुकूल हो जाता है और पावर-सेविंग मोड में स्विच हो जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खरीदें Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G और बाएं 2000 का डिस्काउंट, जानें कीमत