डीएनए हिंदीः आज के समय में पूरे भारत में ठंड का कहर जारी है. दिल्ली समेत कई शहरों में पारा 1 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित रखें इसलिए लोग जमकर रूम हीटर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे तो ये रूम  हीटर लोगों को गर्मी दे रहे हैं लेकिन इसके साथ-साथ ही वो बिजली की खपत भी बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही सही रूम हीटर न होने पर वो रूम में ऑक्सीजन की कमी भी कर देते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे रूम हीटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको गर्मी देने के साथ-साथ आपको सुरक्षित रखने का भी काम करेंगे. 

ये रूम हीटर्स अलग टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं और हेलोजन हीटर, फैन हीटर और ऑयल हीटर के तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध हैं. ऑयल हीटर्स को बेस्ट रूम हीटर माना जाता है क्योंकि ये रेजर्व्वार में स्टोर्ड ऑयल का इस्तेमाल करते हैं और एक रेडिएटर की तरह काम करते हैं. ये ऑयल हीटर इस लिए भी सुरक्षित माने जाते हैं क्योंकि ये आंखों को ड्राई नहीं करते, इनसे स्किन में खुजली नहीं होती और दम भी नहीं घुटता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ रूम हीटर्स के बारे में जिसे आप अभी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 

Bajaj OFR Room Heater, 13 Fin Oil Filled Room Heater

बजाज का यह रूम हीटर 13 फिन ऑयल फिल्ड रेडिएटर के साथ आता है और नॉइजलेस होता है. यह रूम को आसानी से गर्म करके कम्फर्टेबल बना देता है और इसमें आपको एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट मिलते हैं यानी आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसके हीट को मैनेज कर सकते हैं. एमेजन पर यह आपको 9590 रुपये में मिल जाएगा. 

Morphy Richards OFR Room Heater,  13 Fin Oil Filled Room Heater

इसमें आपको एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट मिलता है जिसकी मदद से आप जरूरत के अनुसार टेम्परेचर को मैनेज कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें ऑटो-थर्मल कटऑफ का भी ऑप्शन मिलता है जो इसे ओवर हीटिंग से बचाता है. इसमें कोस्टर व्हील्स भी लगे हुए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इसे कहीं भी स्विच कर सकते हैं. इस हीटर की कीमत 10,263 रुपये है. 

Borosil Volcano 13 Fin Oil Filled Radiator Room Heater

यह ऑयल हीटर अपने क्विक हीटिंग के कारण जाना जाता है. इसमें 13 fins और 2900W का पावर मिलता है जो इसे आसानी से और जल्दी गर्म होने में मदद करता है. यह इलेक्ट्रिक हीटर्स से कम एनर्जी खाता है और इसकी कीमत 9,495 रुपये है.

इन सभी ऑयल हीटर्स को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजन से खरीद सकते हैं. इस पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई, ईएमआई और बैंक ऑफर का भी लाभ मिल जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Buy Oil room heater from amazon at best price and bumper discount
Short Title
नॉर्मल रूम हीटर हुआ पुराना अब ऑयल हीटर का है जमाना, Amazon से तुरंत करें खरीदारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Oil room heater
Caption

Oil room heater

Date updated
Date published
Home Title

नॉर्मल रूम हीटर हुआ पुराना अब ऑयल हीटर का है जमाना, Amazon से तुरंत करें खरीदारी