डीएनए हिंदीः भारत सरकार 1 अप्रैल से अपने एमिशन नॉर्म्स में बदलाव करने जा रही है. इसके कारण कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने कुछ कारों को बंद करने का फैसला किया है और बचे हुए स्टॉक को निकालने में लगी हुई हैं. इसी कारण सभी कारों पर बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और अब मारुति ने भी अपने एक कार पर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है. इस कार का नाम Maruti Alto 800 है जिसे इस महीने की 31 तारीख को बंद कर दिया जाएगा.

यदि आप इस कार को खरीदते हैं तो इस पर सीधे 40 हजार रुपये के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. Carwale की रिपोर्ट के मुताबिक इस Maruti Alto 800 पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ इसमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिलेगा. इन तीनों को मिलाकर आपको कुल 40 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. 

हर महीने देने होंगे मात्र 6,613 रुपये

आपको बता दें कि Maruti Alto 800 को आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसमें 796cc का इंजन मिलता है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता ही. इसकी शुरुआती कीमत 3.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अगर आप इस कार को पांच साल की ईएमआई पर लेते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 6,613 रुपये देने होंगे. 

Maruti Alto 800  एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. माइलेज की बात करें तो Alto 800 के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक की और सीएनजी वेरिएंट्स का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Buy Maruti Alto 800 on discount of Rs 40000 and get mileage of 31KM per KG CNG
Short Title
31Km का माइलेज और 40 हजार रुपये का डिस्काउंट, Maruti की इस कार की फटाफट कर लें ख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Alto 800
Caption

Maruti Alto 800

Date updated
Date published
Home Title

31 का माइलेज और 40 हजार का डिस्काउंट, Maruti की ये कार स्कूटी से भी पड़ेगी सस्ती