डीएनए हिंदीः आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है लेकिन ज्यादातर स्कूटर कीमत एक लाख के आस-पास या उसके पार है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके कीमत की शुरुआत 69,999 रुपये से होती है और इसमें आपको 240 किलोमीटर का रेंज मिलेगा. इस स्कूटर का नाम iVoomi S1 है जिसे भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी iVoomi Energy ने बनाया है.
Ivoomi Energy की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 240Km का रेंज मिलेगा. इसके साथ इसकी टॉप स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके साथ इसमें स्वैपेबल बैटरी का भी फीचर मिलता है जो मात्र 2 घंटे में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. वहीं 4 घंटे में इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और 5 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाएगा. कंपनी इसके बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी देती है.
फाइनेंस भी करवा सकते हैं स्कूटर
कंपनी इस स्कूटर पर 100 प्रतिशत फाइनेंस ऑप्शन मुहैया करवाती है और वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व और एल एंड टी फाइनेंस से साझेदारी की है. यह स्कूटर तीन राइडिं मोड्स ईको, राइडर और स्पोर्ट के साथ आते हैं. इसके साथ इसे पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें आपको जीपीएस ट्रैकर और मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ‘फाइंड माय राइड’ फीचर भी मिलेगा.
चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है स्कूटर
iVoomi Energy इस स्कूटर को S1 80, S1 100 और S1 240 के चार वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाती है जिसमें टॉप वेरिएंट में 240 किलोमीटर का रेंज मिलेगा. iVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप-स्पेक वर्जन है और 240 किमी रेंज (IDC) दे सकता है. इसमें 4.2 kWh का ट्विन बैटरी पैक और अतिरिक्त टॉर्क के साथ 2.5 kW मोटर (3.3 bhp) से लैस है. वहीं एंट्री-लेवल S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी (IDC) की रेंज दे सकता है. S1 80 में हब-माउंटेड 2.5 kW मोटर भी मिलती है, जिसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Activa से सस्ता 70 हजार का जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार किया चार्ज तो 240KM तक नहीं होगी कोई टेंशन