डीएनए हिंदीः आज के समय में स्मार्टवॉच की डिमांड्स तेजी से बढ़ती जा रही है. इसका मुख्य कारण है इन स्मार्टवॉच का अफोर्डेबल प्राइस जिसमें आपको कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टवॉच मिल जाते हैं. आज हम एक ऐसे ही स्मार्टवॉच के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम Boult Rover है. इस स्मार्टवॉच को Boult Rover ने बनाया है जिसमें आप कॉलिंग से लेकर कई तरीके फे फिटनेस से जुड़े फीचर्स का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. मैंने इस स्मार्टवॉच को कुछ हफ्ते इस्तेमाल किया है और उसके आधार पर ही आज में आपको बताउंगा कि इसका ओवरऑल परफॉर्मेंस कैसा रहा.

Boult Rover स्मार्टवॉच डिजाइन

Boult Rover स्मार्टवॉच में एक 1.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले वाला राउंड-डायल मिलता है जो इसे लुक को क्लासिक बनाता है. हालांकि कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें जिंक अलॉय फ्रेम दिया है. इसके बॉक्स में तीन अलग-अलग कलर के स्ट्रिप्स आते हैं जिसमें ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर शामिल है. आप आसानी से इसे अटैच और डिटैच कर सकते हैं. इसके साथ स्मार्टवॉच को चार्ज करने के लिए एक चार्जर भी दिया गया है. इस वॉच का डायल बड़ा है लेकिन मेरी कलाई पर परफेक्टली फिट होता है. हालांकि कुछ लोगों के लिए यह थोड़ा बड़ा हो सकता है. 

Boult Rover स्मार्टवॉच डिस्प्ले

इस स्मार्टवॉच के डिस्प्ले की बात करें तो इसका कलर और कंट्रास्ट रेशियो काफी बेहतर है. इसके साथ इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनैलिटी के अनुसार बेस्ट वॉच फेस सिलेक्ट कर सकता है. इसके साथ इसमें कस्टमाइज वॉच फेस का भी ऑप्शन मिलता है लेकिन आप एक बार में सिर्फ एक ही वॉच फेस स्टोर कर सकते हैं. 

इसका डिस्प्ले तेज ब्राइटनेस और सूरज की रोशनी में भी बेहतर तरीके से काम करता है और किसी भी एक्टिविटी को एनलाइज करने में दिक्कत नहीं आती है.विविड कलर  और कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ इसका 600 निट्स हाई ब्राइटनेस इसको और बेहतर बनाता है. इसके राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं जिसमें से एक पावर और दूसरा एक्टिविटीज में डायरेक्ट स्विच करने में मदद करता है. यह वॉच ग्रीन कलर के स्ट्रैप के साथ सबसे बेहतर दिखता है. 

Boult Rover स्मार्टवॉच की बैटरी और चार्जर

Boult Rover स्मार्टवॉच एक मैग्नेटिक चार्जर के साथ आता है जिसे आसानी से घड़ी के बॉटम में कनेक्ट किया जा सकात है और USB Type-A पोर्ट वाले चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी इसके बैटरी को सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक चलने का दावा करती है. हालांकि आपको यह बैटरी बैकअप तभी मिलेगा जब आप इसका इस्तेमाल सिर्फ अपनी एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए कर रहे हों. वहीं ऑलवेज -ऑन, डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी सुविधाओं का उपयोग करने पर इसकी बैटरी तेजी से खत्म होती है. लेकिन स्टैंडर्ड यूसेज पर इससे सही बैकअप मिलता है. 

Boult Rover स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस

इस स्मार्टवॉच से आप आसानी से स्टेप काउंट, हार्ट रेट ट्रैंकिंग, ऑक्सीजन लेवल और अन्य एक्टिविटीज के ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसमें से हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ऑक्सीजन लेवल उतने एक्यूरेट नहीं मिलते हैं. Boult Rover को BoultTrack ऐप से कनेक्ट किया गया है जिसमें लॉगिन कर आप हर एक्टिविटी की डिटेल्ड जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

इस स्मार्टवॉच के जरिए आप मैसेज और कॉल नोटिफिकेशन के साथ म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं. मुझे इसको एक्सेस करने में ज्यादा परेशानी नहीं आई हालांकि एक आध बार ऐसा हुआ कि कनेक्टिविटी लॉस्ट हुई हो लेकिन इसकी संख्या काफी कम रही. यह IP67 रेटिंग के साथ आती है यानी धूल मिट्टी में यह बेहतर काम करेगी. 

Boult Rover स्मार्टवॉच पर हमारा फैसला 

अगर आप अपने लिए कम कीमत में एक किफायती और मल्टीपल फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट हो सकता है. यह एक लाइटवेट स्मार्टवॉच है और हाथ में काफी बेहतर फील देती है. ऑनलाइन इसे 3999 रुपये में बेचा जा रहा है जो आपके लिए एक वैल्यू फॉर मनी डील हो सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
Boult Audio Rover Smartwatch Review Track your fitness with multiple features
Short Title
Boult Audio Rover Smartwatch Review: कैसा है मल्टीपल हेल्थ फीचर्स से लैस यह स्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Boult Rover Smartwatch
Caption

Boult Rover Smartwatch

Date updated
Date published
Home Title

Boult Audio Rover Smartwatch Review: कैसा है मल्टीपल हेल्थ फीचर्स से लैस यह स्मार्टवॉच, खरीदने से पहले यहां जानें सबकुछ