डीएनए हिंदी: भारत में वियरेबल गैजेट्स के मार्केट तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते इंडियन ब्रांड्स को काफी फायदा हो रहा है. बोट और नॉयस जैसे ब्रांड्स कम पैसों में बेहतरीन स्मार्टवॉच मिल रही है. अब बोट (boAt)  ने एक बेहतरीन स्मार्टवॉच Boat Wave Beat Call लॉन्च की है जिसकी सेल 8 फरवरी को शुरू होगी, चलिए आज आपको इसके बारे में बताते हैं. 

कब शुरू होगी सेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बोट की स्मार्टवॉच की सेल 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे होगी. स्मार्टवॉच काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट में धमाल मचा सकती है क्योंकि इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो कि बजट रेंज में मिलना काफी मुश्किल ही है. 

BMW की कीमत पर बिक रहा है 16 साल पुराना iPhone, आखिर क्यूं लगी इस फोन की इतनी कीमत ?

Boat Wave Beat Call के क्या है फीचर्स

इस स्मार्टवॉट में 600 से ज्यादा वॉच डिजाइन दिए गए हैं. इसके अलावा आपको कॉलिंग फीचर काफी सटीक अंदाज का मिलता है. वॉच में  बिल्ट इन माइक और स्पीकर दिया गया है जिसके चलते आप वॉच के जरिए ही कॉल पर आसानी से बात कर सकते हैं. इसके अलावा 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस,  2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया. 

स्मार्टवॉच वॉइस असिस्टेंट फीचर के साथ आती है और यूजर्स इसके जरिए गूगल और सिरी दोनों को ही कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें लाइव क्रिकेट स्कोर देखने के साथ ही हार्ट बीट और एसपीएओटी का लेवल भी ट्रैक कर सकते हैं.  स्मार्ट वॉच की बैटरी लाइफ 7 दिन की बताई जा रही है और 30 दिन तक वॉच स्टैंडबाय मोड पर रह सकती है.वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशंस का फीचर भी दिया गया है. 

ये हैं Jio के Most loved Plans जिसमें सिर्फ डेटा, कॉलिंग और SMS नहीं सबकुछ होता है FREE

क्या है स्मार्टवॉच की कीमत 

अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस वॉच की कीमत कितनी है, तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर 8 फरवरी को शुरू हो रही सेल में इस स्मार्टवॉच का स्पेशल लॉन्च प्राइस 1499 रुपये रखा गया है. माना जा रहा है कि कंपनी इस सेल के बाद स्मार्टवॉच की कीमत बढ़ा देगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
boat wave beat call smartwatch flipkart sale price 1499 specifications features
Short Title
Flipkart पर इस दिन शुरू होगी Boat की बजट कॉलिंग स्मार्टवॉच की सेल, जानिए क्या है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
boat wave beat call smartwatch flipkart sale price 1499 specifications features
Date updated
Date published
Home Title

Rs 1499 वाली इस घड़ी से कर सकेंगे फोन के जैसे बात, जानें Flipkart पर कब से मिलेगी Boat Smartwatch