डीएनए हिंदीः पूरे देश में 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है ऐसे में ज्यादातर लोग 5G स्मार्टफोन्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है क्योंकि आज हम आपको ऐसे 5G फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है और आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में...
iQOO Z6 Lite 5G
यह स्मार्टफोन कई मामलों में बेहतर है और इसमें आपको Snapdragon 4 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है. इसके साथ ही इसमें Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS, 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दिया गया है जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. लेकिन ध्यान रहे कि iQOO
इस फोन के साथ बॉक्स के साथ चार्जर नहीं देता है और उसे आपको बाहर से खरीदना पड़ेगा.
Poco M4 5G
यह सबसे अच्छा और अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है और इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 90Hz का वाइब्रेंट डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः आज शाम होगी OnePlus 11 के साथ कई प्रोडक्ट की होगी लॉन्चिंग, जानें कहां देख सकते है LIVE
Samsung Galaxy F23 5G
अगर आप बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन चाहते हैं तो इस फोन की खरीदारी कर सकते हैं. इसमें 120Hz का डिस्प्ले, Snapdragon 750 SoC प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी गई है जो इसे और खास बनाती है. इसके साथ इस स्मार्टफोन में कमाल का कैमरा और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक हर मामले में बेस्ट हैं 15 हजार से कम कीमत वाले ये स्मार्टफोन, जानें खासियत